रांची : केरल में आयोजित 35वें राष्ट्रीय खेलों में शुक्रवार को झारखंड के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड जीते. झारखंड की बॉक्सर अरुणा मिश्रा ने 69-75 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में मणिपुर की मम्थोई देवी को 29-21 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता. वहीं जियानशू (वुशु) में ज्योति कुमारी ने अंकिता कुमारी को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. पदक तालिका में झारखंड आठ स्वर्ण, तीन रजत व 12 कांस्य के साथ 13वें स्थान पर है.
* सीयूजे ने दी बधाई
राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण जीतनेवाली सीयूजे की छात्रा ज्योति कुमारी को सीयूजे के कुलपति प्रो अमरेंद्र नारायण मिश्र, डिप्टी रजिस्ट्रार, कालीपदो महतो, राजेश कुमार, वुशु संघ के कुणाल बसु, सरोजिनी लकड़ा, उदय साहू, शैलेंद्र दुबे, सुनील साहू, शिवेंद्र दुबे सहित संघ के सदस्यों ने बधाई दी है.