वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा में स्पीड बाइक चलाने का विरोध करने पर गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारी सीताराम गौड़ के घर पर फायरिंग की गयी. लोगों के जमा होने के बाद सभी युवक फरार हो गये. देर रात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. सीताराम गौड़ ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि यदि शनिवार को दिन के 12 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हाइवे जाम कर दिया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक श्री गौड़ के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. हमलावर युवक बालीगुमा के निवासी बताये जाते हैं.क्या है मामला पुलिस के मुताबिक श्री गौड़ के घर के पास रात आठ बजे कुछ युवक तेज रफ्तार से बाइक चला कर पार कर रहे थे. उन्होंने विरोध किया, इस पर युवक वहां से लौट गये. कुछ देर के बाद तीन बाइक पर सवार होकर छह-सात लोग श्री गौड़ के घर पहुंचे. उन्हें आवाज लगायी और अपशब्द कहने लगे. श्री गौड़ ने विरोध किया, तो एक युवक ने पिस्तौल निकाली और गोली चला दी. वे दरवाजा बंद कर अंदर घुस गये. युवकों ने घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास किया. उसके द्वारा शोर मचाने पर लोग जुटने लगे. इसके बाद युवक फायरिंग करते हुए फरार हो गये. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एमजीएम : बाइक तेज चलाने से मना करने पर चलायी गोली
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा में स्पीड बाइक चलाने का विरोध करने पर गौड़ सेवा संघ के पदाधिकारी सीताराम गौड़ के घर पर फायरिंग की गयी. लोगों के जमा होने के बाद सभी युवक फरार हो गये. देर रात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. सीताराम गौड़ ने पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement