फिल्म- रॉय निर्देशक- विक्रमजीत सिंहशहरवासी को रॉय नहीं कर पाये इंज्वायलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शहर के पायल व आयलेक्स सिनेमा हॉल में फिल्म रॉय देखने शुक्रवार को फर्स्ट शो में अच्छी भीड़ थी. लेकिन फिल्म देखकर थियेटर से निकल रहे लोगों को यह खास रास नहीं आयी. फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन, रणवीर, जैकलीन मुख्य भूमिका में हैं. कोट्स फिल्म की कहानी काफी बोरिंग थी. यह समझ में नहीं आ रही थी. यही वजह है कि फिल्म ने थोड़ा भी इंटरटेन नहीं किया. हमारे सभी दोस्त काफी बोर हुए. – देवाषीष, एनआइटीइंटरवल के पहले तक फिल्म की स्टोरी काफी कंफ्यूजिंग थी. कुछ समझ में नहीं आ रहा था. फिल्म स्लो भी थी. जिस कारण यह मुझे रास नहीं आयी. – कुशल सेनगर, आदित्यपुरमैं रणवीर कपूर का फैन हूं. यही वजह है कि मैं फिल्म देखने आया. मुझे फिल्म काफी पसंद आयी. फिल्म में मिस्ट्री के साथ साथ सस्पेंस भी है. गाने अच्छे हैं. – रवि आनंद, गोलमुरीफिल्म खास नहीं थी. फिल्म की स्टोरी ठीक ठाक है. इंटरवल के बाद फिल्म की स्टोरी फास्ट हो जाती है. फिल्म गाने अच्छे थे. ‘चिट्ठियां कलाइयां वे…’ गाना खास लगा. – श्रेष्ठ, बिष्टुपुर
Advertisement
फर्स्ट डे फर्स्ट शो – फिल्म राय
फिल्म- रॉय निर्देशक- विक्रमजीत सिंहशहरवासी को रॉय नहीं कर पाये इंज्वायलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर शहर के पायल व आयलेक्स सिनेमा हॉल में फिल्म रॉय देखने शुक्रवार को फर्स्ट शो में अच्छी भीड़ थी. लेकिन फिल्म देखकर थियेटर से निकल रहे लोगों को यह खास रास नहीं आयी. फिल्म में मुख्य भूमिका में अर्जुन, रणवीर, जैकलीन मुख्य भूमिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement