13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनकर उच्च विद्यालय सिमरिया में रचना प्रणभंग पर परिचर्चा आयोजित

बीहट़ दिनकर उच्च विद्यालय सिमरिया में शुक्रवार को दिनकर पुस्तकालय के तत्वावधान में राष्ट्रकवि दिनकर की प्रथम प्रबंध काव्य रचना प्रणभंग पर परिचर्चा आयोजित की गयी.मुख्य वक्ता जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने कहा जयद्रघ वध से प्रेरित होकर मात्र 20 साल की उम्र में दिनकरजी ने प्रणभंग की रचना की.इस रचना में भूत,वर्तमान, भविष्य तीन काल […]

बीहट़ दिनकर उच्च विद्यालय सिमरिया में शुक्रवार को दिनकर पुस्तकालय के तत्वावधान में राष्ट्रकवि दिनकर की प्रथम प्रबंध काव्य रचना प्रणभंग पर परिचर्चा आयोजित की गयी.मुख्य वक्ता जनकवि दीनानाथ सुमित्र ने कहा जयद्रघ वध से प्रेरित होकर मात्र 20 साल की उम्र में दिनकरजी ने प्रणभंग की रचना की.इस रचना में भूत,वर्तमान, भविष्य तीन काल समाहित है.परिचर्चा में दिनकर के सुपुत्र केदार नाथ सिंह,प्रधानाध्यापक परमानंद सिंह, सर्वेश कुमार सहित अन्य लोगों ने विचार प्रकट किया.विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रणभंग काव्य की स्वर पाठ किया गया.मंच संचालन संजीव फिरोज व धन्यवाद ज्ञापन ब्रदी प्रसाद राय ने किया.बैठक की अध्यक्षता विशम्भर प्रसाद सिंह ने किया.मौके पर देवव्रत सिंह, पुरूषोत्तम सिंह,राजेंद्र राय,रामवरण सिंह, रामनाथ सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें