25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिन नंबर हैक कर मंगाया गया करोड़ों का कोयला

रीना इंटरप्राइजेज का मामला- गड़बड़ी कर लाखों रुपये के सेल टैक्स की चोरी – प्रोपराइटर ने सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया केस- अदालत ने नगर थाना को दिया प्राथमिकी का आदेशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतीपुर थाना के मोतीपुर बाजार स्थित रीना इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर रीना जायसवाल ने अपने फर्म के टिन नंबर हैक करने को लेकर […]

रीना इंटरप्राइजेज का मामला- गड़बड़ी कर लाखों रुपये के सेल टैक्स की चोरी – प्रोपराइटर ने सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया केस- अदालत ने नगर थाना को दिया प्राथमिकी का आदेशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतीपुर थाना के मोतीपुर बाजार स्थित रीना इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर रीना जायसवाल ने अपने फर्म के टिन नंबर हैक करने को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें हजारीबाग, रामगढ़ के विक्की ट्रेडर्स, मोबाइल धारक 8547547854 व इ मेल नंबर मिसेज एट थ्री मेल डॉट कॉम, विजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आलोक पंकज, संजय कुमार, रामबाबू सिंह, राजेश कुमार, आशीष रंजन, ज्ञानदेव प्रकाश समेत 21 ट्रक चालकों के मालिक व ड्राइवर को आरोपी बनाया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वादी रीना इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर रीना जायसवाल ने आरोप लगाया है कि मैं मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार में वर्ष 2005 से रीना इंटरप्राइजेज के नाम से कपड़े का व्यवसाय कर रही हूं. इसके लिए मैंने सेल टैक्स विभाग से बीएसटी टिन नंबर प्राप्त किया है. मैं सेल टैक्स को विवरणी के साथ कर देती हूं. 27 जनवरी को वैट रिटर्न ऑन लाइन दाखिल करने के लिए जब मैंने सुविधा को लॉग ऑन कर पासवर्ड दिया तो मेरा अकाउंट नहीं खुला. दो-चार बार पासवर्ड डालने पर अकाउंट बंद दिखाने लगा. इसके बाद मैं अपने वकील के माध्यम से सेल टैक्स ऑफिस गयी तो पता चला कि मेरी सुविधा से मोबाइल धारक ने 19, 20, 22 व 23 जनवरी को करोड़ों का कोयला मंगाया है व सेल टैक्स की लाखों की चोरी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें