फोटो::::::::::::::::सकरा. अमेरिका से आये तीन सदस्यीय कृषि वैज्ञानिकों की टीम शुक्रवार को प्रखंड के गन्नीपुर बेझा व जिहुली ईशहाक में किसान गोष्ठी में भाग लिया. इसमें बिहार के कृषि वैज्ञानिक व एनजीओ के प्रतिनिधि में शामिल थे. अमेरिकी वैज्ञानिक टॉम, एरिक व जॉन ब्राउन ने गन्नीपुर बेझा स्थित कृषक हितकारी समूह का भी भ्रमण किया. इस दौरान किसानों के साथ बैठक कर पशुपालन, पशुओं को होने वाले रोग व उपचार व पौष्टिक चारा के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. वहीं महिलाओं के साथ अलग-अलग बैठक कर जीरोटिलेज से गेंहू की खेती, मक्का, आलू व तेलहन फसलों की जानकारी व आवश्यक सुझाव भी दिये. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने अंतवर्ती खेती, खेतों में उर्वरक, वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग पर भी विस्तार से चर्चा की. इसके साथ ही प्रगतिशील किसानों के साथ भी बैठक की. इसमें कम खर्च में अधिक उत्पादन पर अमेरिकी वैज्ञानिकों ने अपने विचार व्यक्त किये. साथ ही किसानों को उर्वरक के कम उपयोग की सलाह दी. अमेरिकी वैज्ञानिकों ने जिहुली में गेंहू, मक्का, आलू व दलहनी फसलों के खेतों का भी भ्रमण किया. साथ ही कृषक हितकारी समूह के द्वारा किये जा रहे पशुपालन के गोशाला को भी देखा. मौके पर बिहार के कृषि वैज्ञानिक डॉ यशवीर, डॉ विरेंद्र, डॉ अनुराग, डॉ राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. कृषक हितकारी समूह के कार्यपालक रामानंद प्रसाद व मुखिया ने वैज्ञानिकों का स्वागत किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सकरा में किसान गोष्ठी में शामिल हुए अमेरिकी वैज्ञानिक
फोटो::::::::::::::::सकरा. अमेरिका से आये तीन सदस्यीय कृषि वैज्ञानिकों की टीम शुक्रवार को प्रखंड के गन्नीपुर बेझा व जिहुली ईशहाक में किसान गोष्ठी में भाग लिया. इसमें बिहार के कृषि वैज्ञानिक व एनजीओ के प्रतिनिधि में शामिल थे. अमेरिकी वैज्ञानिक टॉम, एरिक व जॉन ब्राउन ने गन्नीपुर बेझा स्थित कृषक हितकारी समूह का भी भ्रमण किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement