7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटा, आधा दर्जन घायल

फोटो- 19 क्षतिग्रस्त वाहन बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया तरवारा मुख्य मार्ग स्थित पटी भलुआं स्कूल के समीप शुक्रवार को तरवारा से बड़हरिया आ रहे ऑटो अपना संतुलन खो कर पलट गयी. इसमें सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. इसमंे जीवी नगर […]

फोटो- 19 क्षतिग्रस्त वाहन बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया तरवारा मुख्य मार्ग स्थित पटी भलुआं स्कूल के समीप शुक्रवार को तरवारा से बड़हरिया आ रहे ऑटो अपना संतुलन खो कर पलट गयी. इसमें सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. इसमंे जीवी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर के अजय कुमार, सतवार की ओशिला देवी, सलाह पुर की पूनम देवी, कैलगड़ के मोतीचंद प्रसाद , राजद नेता राजकिशोर यादव ने सभी घायलों को दूसरी सवारी से स्थानीय पीएचसी में पहुंचाया गया. बोलेरो की चोरीबड़हरिया(सीवान). थाना क्षेत्र के सियाड़ी कर्ण गांव के अब्दुल कुदुस अंसारी के पुत्र खुर्शेद आलम की बोलेरो गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों ने उनके दरवाजे से उठा ली. खुर्शेद आलम ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि वे घर के बरामदे में अपनी बोलेरो गाड़ी खड़ा किये थे. उसे गुरूवार की रात अज्ञात चोरों ने उनकी बोलेरो गाड़ी चोरी कर ली है. थानाध्यक्ष एलएन महतो ने बताया कि गिरोह का शीघ्र उद्भेदन कर दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण फोटो- 21 निरीक्षण करते जिलाधिकारी संजय कुमार सिंहनौतन(सीवान). शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड परिसर में बन रहे भवनों सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया. साथ ही भवन के ऊपर दो मंजिल कमरा बनाने के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अंचल व प्रखंड के कर्मियों के साथ समीक्षा की और कई आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने सभी योजनाओं में पारदर्शिता लाने एवं समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें