हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने पूर्व में पति रिक सालोमोन से अलग होने के लिए एक बार फिर तलाक की अर्जी दायर की है. पामेला और रिक दोनों वर्ष 2007 में अलग हो गये थे. दोनों ने वर्ष 2014 में साल के शुरूआत में फिर शादी कर ली थी.
6 महीने बाद ही उन्होंने तलाक की अर्जी दायर की. एक वेबसाइट के मुताबिक, पामेला ने 21 अगस्त को अदालत में दायर की एक याचिका में अनुरोध किया कि उनकी तलाक अर्जी खारिज कर दी जाए.
उन्होंने तीन जुलाई को तलाक की अर्जी लगाई थी. उस समय उन्होंने अलग होने की वजह "पारस्परिक मतभेद" बताए थे. इससे पहले उन्होंने म्यूजिसन्स टॉमी ली और किड रॉक से शादी की थी, रिक सालोमोन उनके तीसरे पति हैं.