14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्‍ली में पार्टी की हार पर भागवत ने भाजपा नेताओं की ली ”क्‍लास”

नयी दिल्‍ली : आरएसएस (राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. गुरुवार को दिल्‍ली के केशव कुंज स्‍थित कार्यालय में आरएसएस ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में चुनाव में हुई हार के कारणों पर चर्चा की गयी. […]

नयी दिल्‍ली : आरएसएस (राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. गुरुवार को दिल्‍ली के केशव कुंज स्‍थित कार्यालय में आरएसएस ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में चुनाव में हुई हार के कारणों पर चर्चा की गयी.

दिल्‍ली चुनाव में भाजपा की हार पर भड़के मोहन भागवत ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता दिल्‍लीवासियों के मूड टटोलने में नाकामयाब रहे. वहीं पार्टी के कुछनेताओं की कार्यप्रणालीसेअसंतुष्टदिख रहे आरएसएस प्रमुख ने इसका आरोप भाजपा पर ही मढ़ा. मोहन भागवत ने नेताओं से इसका कारण पूछा इसके साथ ही नेताओं के साथ जनता के बीच की दूरी को जल्‍द से जल्‍द कम करने की भी सलाह दी.
महज ढाई साल पहले वजूद में आयी आम आदमी पार्टी की शानदार जीत ने भाजपा के खेमें में कुलबुलाहट पैदा कर दी है. साल के अंत में बि‍हार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार का असर ना पड़े इसीलिए संघ फौरन सक्रिय हो गया है. दिल्‍ली चुनाव के बाद अब भाजपा का अगला मिशन बिहार विजय का होगा.
केशव कुंज में हुई बैठक में संघ प्रमुख ने भाजपा के तीन वरिष्‍ठ मंत्रियों में मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी, वाणिज्‍य राज्‍यमंत्री निर्मला सीता रमण और सूचना प्रद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से कई सवाल पूछे. संघ ने निर्मला सीतारमण के फर्जी कंपनियों के चंदे के मामले में दिए बयान में अरविंद केजरीवाल को चोर कहने पर भी सवाल खड़ा किया. वहीं स्‍मृति ईरानी पर अकादमिक जगत के कई लोगों की शिकायत पर भी संघ ने चर्चा की.
बैठक में संघ के नंबर दो के नेता सुरेश भैयाजी, सह कार्यवाहक दत्‍तात्रेय होसबोले, भाजपा प्रभारी डॉ कृष्‍ण गोपाल, सुरेश सोनी और संगठन महामंत्री रामलाल समेत संघ के कई वरिष्‍ठ नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें