विवादित शो ‘एआईबी’ में बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करन जौहर, अभिनेता अर्जुन कपूर और रणवीर कपूर ने इस शो में अभद्र भाषा का प्रयोग कर दर्शकों को हंसाने का प्रयास किया था. इस शो ने किसी को ध्यान खींचा तो किसी ने इसकी आलोचना की. एआईबी रोस्ट के इस वीडियो ने यू ट्यूब पर धमाल मचा दिया था. कुछ ही घंटों में इस शो ने दर्शकों की संख्या लाखों तक पहुंचा दी. इस वीडियो में तीनों के अलावा और कई हस्तियों ने ऐसी अभद्र भाषा को प्रयोग किया कि सुनने वालों को तकलीफ भी हो और हंसी भी आये. सबकी अपनी-अपनी समझ है. वहीं पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गयी. आप भी जानिये पूरे विवाद को किसी ने साथ दिया तो किसी ने सलाह…
करण जौहर के खिलाफ दिया अपमानजनक बयान
सेंसर बोर्ड के सदस्य और फिल्मकार अशोक पंडित ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर के गाली गलौच वाले कॉमेडी शोएआईबी रोस्ट को लेकर उनके खिलाफ अपमानजनक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने इस शो को सिरे से नकार दिया. करन-अर्जुन और रणबीर को शो में सरेआम अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. महाराष्ट्र सरकार इस शो की जांच करा रही है. भारत में इस तरह का यह पहला शो है.
करन ने दिया पंडित को करारा जवाब
करन ने भी पंडित के बयान के बाद करारा जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ अगर आपको लगता है कि ये आपके लायक नहीं है तो मत देखें.’’ करन ने सीधे-सीधे कहा कि जिसे शो पसंद नहीं आ रहा है वे न देंखे. आपको बता दें कि दिसंबर माह में मुबंई में इस शो की शूटिंग की थी जिसमें लगभग 4000 लोगों ने भाग लिया था.‘वी स्टैंड बाई एआईबी नॉकआउट’ के ट्विटर ट्रेंड के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी पंडित की आलोचना की है.
दर्शकदीर्घा में थी ये नामचीन हस्तियां
शो के श्रोताओं में करण जौहर की मां, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण समेत अन्य लोग मौजूद थे. दर्शकदीर्घा में बैठकर वे शो को जमकर आनंद उठाती हुई दिखीं. फिल्हाल इस पूरे शा को यू ट्यूब से डिलीट कर दिया गया है.
सलमान का गुस्सा
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने इस वीडियो पर नाराजगी जताई है. बताया जा रहा है कि सलमान विवादित वीडियो में बहन अर्पिता को लेकर किए गए मजाक से बेहद नाराज हुए थे. दबंग खान ने यूट्यूब चैनल को इस बाबत हड़काया भी है, जिसके बाद ही इस विवादित वीडियो को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है. वहां मंच पर बैठा पैनल बारी-बारी से अपमानित करता है. इसी क्रम में अर्जुन कपूर को अपमानित करते हुए सलमान की बहन अर्पिता का भी नाम लिया जाता है. अर्जुन कपूर किसी समय अर्पिता को डेट कर चुके हैं और खुद अर्जुन भी अर्पिता संग अपने रिश्तों को स्वीकार कर चुके हैं. शो में इतना विवादित कंटेंट है की आप इसे सुनकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
आमिर खान ने शो को बताया ‘मानसिक चोट’
आमिर ने इस शो के प्रति नाराजगी जताते हुए अर्जुन और करण से मुलाकात की और सलाह भी दे डाली. आमिर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि,’ इस शो में मैंने पूरा नहीं देखा क्योंकि शो की एक छोटी सी झलक ने मुझे अंदर से परेशान कर दिया था.’ उन्होंने इस सिलसिले में अर्जुन और करण से मुलाकात भी की और उन्हें बताया कि इस शो में उन्हें कुछ भी खास नहीं लगा. आमिर ने दोनों को सलाह भी दी. उनका कहना है कि इस शो को देखकर मानसिक चोट पहुंचती है.
एआईबी ने भी रखा अपना पक्ष
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एआईबी ने लंबी-चौड़ी सफाई भी पेश की है.एआईबी का कहना है कि ‘रोस्ट’ हंसने-हंसाने की एक विधा है. जो लोग उन्हें फॉलो करते हैं वे जानते हैं कि वह किस तरह का कंटेंट डालते हैं. इस शो की जांच महाराष्ट्र सरकार द्वारा की जा रही है. यह शो तब विवादों में घिर गया, जब कई संगठनों ने इस शो में कथित ‘आपत्तिजनक भाषा’ का उपयोग करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
अनुराग कश्यप ने आमिर को दिया ‘साइलेंट जवाब’
अनुराग ने आमिर को उनकी फिल्म ‘डेली बेली’ को सामने रखकर जवाब दिया है. इस फिल्म को आमिर खान ने ही प्रोड्यूस किया था. ‘एआईबी रोस्ट’ के खिलाफ अमिर ने बयान दिया है उस शो में अनुराग कश्यप भी मौजूद थे और वीडियो में वे भी शो का जमकर आनंद उठाते दिखे. दरअसल अनुराग ने खुद इस बात का कोई जवाब नहीं दिया बल्कि आमिर के उस बयान को हथियार बनाया है जो उन्होंने फिल्म ‘डेल्ही बेली’ के रिलीज़ के वक्त कहा था. फिल्म में एडल्ट कंटेट को लेकर आमिर ने कहा था कि,’ मैंने अपने ऑडियंस को पहले ही कह दिया है कि यह एक एडल्ट फिल्म है. प्लीज़ आप अपने बच्चों के साथ यह फिल्म देखने न जाएं और जिन्हें इस तरह के लैंग्वेज से प्रॉब्लम हो वे भी इस फिल्म को न देखें.’ कश्यप ने वह लिंक अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर पेस्ट की है, जिसमें आमिर ‘डीके बोस’ गाने को डिफेंड करते नजर आए हैं.
ईसाई समुदाय से माफी
इस शो को लेकर रणवीर सिंह एवं अर्जुन कपूर की ‘एआईबी रोस्ट’ के आयोजक सदस्यों ने ऑक्जिलरी बिशप ऑफ बॉम्बे, एग्नेलो ग्रेसियस से मुलाकात की और कार्यक्रम के किसी भी बयान एवं हरकत से किसी तरह की चोट पहुंचने पर ईसाई समुदाय से माफी मांगी. कुछ ईसाई संगठनों ने कार्यक्रम में यीशु और गिरिजाघरों से जुडी कुछ टिप्पणियां का विरोध किया था. आर्कडायोसिज ऑफ बॉम्बे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि बिशप ग्रेसियस ने एआईबी की माफी को स्वीकार कर लिया है.
करन जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट पर एफआईआर दर्ज
दक्षिण मुम्बई स्थित तारदेव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘14 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें अभिनेता करन जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और आलिया भट शामिल हैं.’’ प्राथमिकी में दक्षिण मुम्बई के वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब आफ इंडिया के अधिकारियों का भी नाम हैं जहां पिछले वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था.
पुलिस उपायुक्त (प्रवक्ता) धनंजय कुलकर्णी ने कहा, ‘‘14 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 509, 120 (बी), 34 और पर्यावरण कानून, सूचना प्रौद्योगिकी कानून और बम्बई पुलिस कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’ ‘एआईबी रोस्ट’ शो के खिलाफ यह राज्य में दूसरी प्राथमिकी है. इससे पहले पुणो में एक मामला दर्ज किया गया था और सरकार ने शो के मामले में जांच का आदेश दिया था.