कोलकाता : पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट के लिए कडी सुरक्षा के बीच आज हो रहे उपचुनावों के लिए सुबह 10 बजे तक क्रमश: 18 और 15 प्रतिशत मतदान हुआ.उत्तरी 24-परगना जिले की बोंगांव (सुरक्षित) लोकसभा सीट के लिए सुबह 10 बजे तक 18 प्रतिशत से अधिक और नादिया जिले की कृष्णगंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट के लिए करीब 15 प्रतिशत मतदान हुआ.
सहायक प्रमुख निर्वाचन अधिकारी अमितज्योति भट्टाचार्य ने कहा, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है. सुबह 10 बजे तक बोंगांव लोकसभा सीट में करीब 18.25 प्रतिशत और कृष्णगंज विधानसभा सीट में 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
उन्होंने माकपा के पोलिंग एजेंट को नादिया जिले के गयेशपुर में मतदान केंद्र पर नहीं बैठने दिये जाने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर कहा, वहां सबकुछ सामान्य है. इन उपचुनावों को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता की एक अहम परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. ये चुनाव ऐसे समय पर हो रहे हैं जब पार्टी सारधा घोटाले की आंच का सामना कर रही है.