22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएफआइडी बनायेगा आरा को मॉडल

मलीन बस्तियों का बांग्लादेश के समाजिक सुरक्षा सलाहकार ने लिया जायजा आरा : ग्लादेश के डीएफआइडी के प्रतिनिधि नावेद अहमद के साथ नगर विकास विभाग के सात सदस्यीय टीम ने नगर निगम आरा के स्लम एरिया का दौरा कर जायजा लिया. बांग्लादेश के प्रतिनिधि के आगमन पर महापौर सुनील कुमार एवं नगर आयुक्त उमेश कुमार […]

मलीन बस्तियों का बांग्लादेश के समाजिक सुरक्षा सलाहकार ने लिया जायजा
आरा : ग्लादेश के डीएफआइडी के प्रतिनिधि नावेद अहमद के साथ नगर विकास विभाग के सात सदस्यीय टीम ने नगर निगम आरा के स्लम एरिया का दौरा कर जायजा लिया. बांग्लादेश के प्रतिनिधि के आगमन पर महापौर सुनील कुमार एवं नगर आयुक्त उमेश कुमार ने स्वागत करते हुए शहर के कार्यो का विस्तृत ब्यौरा उनके समक्ष प्रस्तुत किया.
साथ ही निगम द्वारा मलीन बस्तियों के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी गयी. डीएफआइडी के प्रतिनिधि के नेतृत्ववाली टीम ने नगर निगम क्षेत्र के स्लम एरिया में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों का दौरा कर जायजा लिया. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों के साथ बातचीत कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
इसके बाद अनाइठ पहुंच कर स्वयं सहायता समूहों के क्रियाकलाप का भी जायजा लिया. इसके बाद जिले में कार्यरत हेल्पलाइन पहुंच कर इस संबंध में जानकारी ली. सबसे पहले धनुपरा के अमीर टोला स्लम एरिया पहुंचे, जहां कार्यरत स्वयं सहायता समूहों के गतिविधियों से वाकिफ हुए. इसके बाद नगर निगम पहुंच कर नगर विकास विभाग द्वारा चयनित एनजीओ द्वारा संचालित क्रियाकलापों और बांग्लादेश में कार्यरत एनजीओ के क्रियाकलाप के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी. इधर नगर आयुक्त उमेश कुमार ने बताया कि डीएफआइडी लंदन की एक संस्था है.
इस दौरान नावेद अहमद ने कहा कि जो यहां के क्रियाकलाप बेहतर होंगे उसको बांग्लादेश सहित अन्य देशों में एडप्ट करने का भी प्रयास किया जायेगा. वहीं यहां के एनजीओ से जुड़े लोगों और अधिकारियों को और बेहतर क्रियाकलाप संचालित करने को लेकर कई तरह टिप्स दिये. इस दौरान महापौर सुनील कुमार, उप महापौर बसंत सिंह सहित एनजीओ के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.
साइबर क्राइम : बैंक अधिकारी बता लगाया हजारों का चूना
आरा : बैंक अधिकारी बता कर साइबर क्राइम के अपराधियों ने अनाइठ निवासी रिंकू प्रसाद के खाते से ऑन लाइन 21 हजार रुपये निकाल लिये. मोबाइल पर मैसेज मिलते ही उसके होश उड़ गये.
मिली जानकारी के अनुसार रिंकू प्रसाद के मोबाइल नंबर 9576909279 पर डेढ़ बजे के आसपास 754488808 से फोन आया, अपने को पीएनबी का अधिकारी बता कर एटीएम के बारे में जानकारी ली. इसके बाद ऑन लाइन खाते से 21 हजार रुपया निकाल लिये. पैसा निकासी की सूचना मिलते ही ग्राहक के होश उड़ गये तथा इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें