बेगूसराय (नगर) : जीआरपी, बेगूसराय ने दो बच्चियों के साथ ट्रेन से कट कर आत्महत्या करनेवाली महिला वंदना के पति लाखो निवासी स्व तारकेश्वर राय के पुत्र रामाधार राय को गिरफ्तार कर लिया है.
बताते चलें कि पिछले माह लाखो पंचायत के अयोध्याबाड़ी गुमटी से पूरब महिला ने अपनी दो मासूम बच्ची के साथ ट्रेन से कट कर जान दे दी थी. इस मामले में जीआरपी के थानाध्यक्ष अल निरंजन ने बताया कि पति रामाधार फरार चल रहा था.जैसे ही जानकारी मिली कि दलबल के साथ लाखो निवास स्थल पर जाकर आरोपित रामाधार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.