Advertisement
पेंटावेलेंट सूई देने के बाद बच्च मरा, हंगामा
पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रति जताया विरोध दो बजे दिन में बच्चे को दी गयी थी सूई सूई देने के बाद से बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी सुबह में मर चुका था बच्च मंसूरचक : पेंटावेलेंट सूई पड़ने के बाद बच्चे की मौत पर पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीणों ने प्राथमिक […]
पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रति जताया विरोध
दो बजे दिन में बच्चे को दी गयी थी सूई
सूई देने के बाद से बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी
सुबह में मर चुका था बच्च
मंसूरचक : पेंटावेलेंट सूई पड़ने के बाद बच्चे की मौत पर पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक पर जम कर हंगामा किया .मामला बोहारा गांव से संबंधित है.बोहरा निवासी पीड़ित पवन कुमार पासवान ने बताया कि टीकाकरण की निर्धारित तिथि बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएम द्वारा दो माह के बच्चे अंशू कुमार को पेंटावेलेंट नामक सूई दी गयी. सूई दिन के करीब 2 बजे दी गयी थी. इसके बाद अंशु देर शाम तक रोता रहा.
रात में सो गया, सुबह में देखा तो वह मृत पड़ा हुआ था.
ग्रामीणों ने अपने गुस्सा को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कपरूरी प्रसाद पर उतारा. मौके पर पहुंचे मंसूरचक के थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एएनएम को बरखास्त करने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement