14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौतियों का करें मुकाबला : कुलपति

देवघर: आरडी बाजला महिला कॉलेज के सभागार में एसकेएमयू दुमका के तत्वावधान में यूजीसी द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार का उदघाटन कुलपति कमर अहसन ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार का विषय था, वैश्विक समाज व समावेशी शिक्षा की चुनौतियां. दो दिवसीय सेमिनार के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के कुलपति […]

देवघर: आरडी बाजला महिला कॉलेज के सभागार में एसकेएमयू दुमका के तत्वावधान में यूजीसी द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार का उदघाटन कुलपति कमर अहसन ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार का विषय था, वैश्विक समाज व समावेशी शिक्षा की चुनौतियां. दो दिवसीय सेमिनार के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन खराब नहीं है. भारत को इससे फायदा हो रहा है. पूंजीवाद के बढ़ते कदम को वापस लौटाना संभव नहीं है. खामियों को गिनाकर नहीं चुनौतियों का मुकाबला करने की जरूरत है.
नयी चुनौतियों के साथ एडजस्ट करने की क्षमता विकसित करना होगा : कुलपति ने कहा कि विकास को हम लोग वेस्टर्न व इस्टर्न नजर से देखते हैं. लेकिन हमें चाहिए कि अपनी पुरानी जीवन शैली को नयी चुनौतियों के साथ कैसे एडजस्ट करें. इसके बारे में मंथन करें. हम क्या कर सकते हैं, हमारे सामने चुनौतियां व समाधान क्या हैं. नयी चुनौतियों के लिए अपनी क्षमता और ऊर्जा को विकसित करना होगा.
विकास के लिए लचीलापन व गतिशीलता होनी चाहिए : कुलपति ने कहा कि विकास के लिए लचीलापन व गतिशीलता होना जरूरी है. लेकिन इसकी भी अपनी सीमाएं हैं. निर्णय की हिस्सेदारी नहीं करते हैं तो हम समाज में शामिल नहीं है. इसलिए आपके गवर्नेस में ऑनरशिप जरूरी है. तभी विकास संभव है. हम जब विश्वविद्यालय में आये, हमने कहा, आप इस यूनिवर्सिटी को अपना समङों, तभी इसके विकास के बारे में हम सोच पायेंगे. ऑनरशिप और जागरूकता शिक्षा के बिना संभव नहीं है.
संताल भौगोलिक कारणों से पिछड़ा : उन्होंने कहा कि संतालपरगना का विकास भौगोलिक कारणों से नहीं हो रहा है. यहां की कनेक्टिविटी खराब है. रेल, सड़क सहित अन्य आधारभूत संरचना से कटा हुआ है ये इलाका. स्किल डेवलपमेंट व अच्छी डिलीवरी सिस्टम के लिए अच्छे संस्थानों की जरूरत है. अच्छी कनेक्टिविटी की जरूरत है. सेमिनार को कुलसचिव डॉ पीके घोष ने भी संबोधित किया.
इससे पूर्व सेमिनार में स्वागत भाषण बाजला महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ नीरजा दुबे ने किया. जबकि विषय प्रवेश डॉ विजय कुमार ने कराया. अध्यक्षीय भाषण प्रो डॉ सीपी सिंह ने दिया. उदघाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन एएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ गौरव गांगोपाध्याय ने किया. सेमिनार के उदघाटन समारोह में प्रख्यात तबला वादक राकेश परिहस्त के निर्देशन में छात्रओं ने संगीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर प्रो प्रीति प्रसाद, डॉ सीताराम सिंह, प्रो पीसी दास, डॉ टीपी सिंह, डॉ किसलय सिन्हा, डॉ अजय सिन्हा, डॉ एसएन राय, डॉ मनोज सिन्हा, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ यूएस सरन, डॉ मनीष झा, डॉ जैनेंद्र यादव, डॉ पीके राय सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रोफेसर,कर्मी व छात्रएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें