12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कोलियरियों की निगरानी सीसी कैमरा से

धनबाद: बीसीसीएल की सभी कोलियरियां और एरिया कार्यालय अब सीसीटीवी कैमरा से लैस होंगे. इससे कोलियरी व कार्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इस बावत कंपनी उच्च प्रबंधन द्वारा खर्च का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. मुख्यालय में बैठे-बैठे ही कंपनी के सीएमडी व निदेशक किसी भी कोलियरी में […]

धनबाद: बीसीसीएल की सभी कोलियरियां और एरिया कार्यालय अब सीसीटीवी कैमरा से लैस होंगे. इससे कोलियरी व कार्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इस बावत कंपनी उच्च प्रबंधन द्वारा खर्च का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. मुख्यालय में बैठे-बैठे ही कंपनी के सीएमडी व निदेशक किसी भी कोलियरी में हो रहे कार्यो को टीवी स्क्रीन पर देख पायेंगे. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो कंपनी के सीएमडी टीके लाहिड़ी ने कोलियरी व कार्यालय में हो रहे कार्यो में पारदर्शिता लाने की दिशा में यह योजना बनायी है.
कोयला भवन में होगा मुख्य सेंटर : कोलियरी व एरिया कार्यालय में लगे कैमरे का संचालन कोयला भवन में बने मुख्य सेंटर से किया जायेगा. वहीं सभी कैमरे मुख्य सेंटर से जुड़े रहेंगे, ताकि कंपनी के सीएमडी व निदेशकगण अपने-अपने पासवर्ड के जरिये किसी भी कोलियरी की गतिविधियां देख पायें. वही कोलियरी का कनेक्शन भी संबंधित एरिया कार्यालय से भी जुड़ा होगा. एरिया के जीएम भी अपनी कोलियरी में चल रही गतिविधियां एक क्लिक से देख लेंगे. कंपनी के जीएम स्तर के एक अधिकारी ने बताया कि सभी कोलियरी के कैमरे एरिया कार्यालय से और सभी एरिया कार्यालयों का कनेक्शन कोयला भवन मुख्यालय मुख्य सेंटर से जुड़ा होगा. कोयला भवन मुख्य सेंटर का कनेक्शन कोल इंडिया मुख्यालय से जुड़ा होगा.
कार्य में बढ़ेगी पारदर्शिता : कोलियरी व एरिया कार्यालयों में सीसी टीवी कैमरा लगने से कंपनी में हो रहे कार्यो में पारदर्शिता आयेगी. कोलियरी में किसी भी तरह की घटना व दुर्घटना की जानकारी तुरंत कंपनी के उच्च पदस्थ अधिकारी मिल जायेगी. वहीं कोलियरी के कार्यो में अनियमितता पर रोक लगेगी.
क्लिक करते ही खुलेगी अधिकारियों की कुंडली
कोल इंडिया प्रबंधन एक ऐसा केंद्रीयकृत ह्यूमन रिसोर्स इंफॉरमेशन सिस्टम (एचआरआइएस) बना रहा है, जिसमें एक क्लिक करते ही किसी भी अधिकारी का पूरा ब्योरा सामने आ जायेगा. इसका ट्रायल चल रहा है. प्रबंधन का मानना है कि इस पोर्टल से वह अपने अधिकारियों की क्षमता व योग्यता का सही उपयोग कर सकेगा. तबादला व पदस्थापना की स्थिति में सक्षम व्यक्ति को सही कार्य में लगाया जा सकेगा. कोल इंडिया में अधिकारियों की संख्या लगभग 18 हजार है.
ये जानकारी होंगी : अधिकारी का नाम, शैक्षिक योग्यता, विशिष्ट योग्यता, पारिवारिक सभी जानकारियों के साथ- साथ अधिकारियों की कार्यक्षमता व किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट योगदान जो दूसरों के लिए मिसाल हो. इसके अलावा अधिकारी अब तक कहां-कहां सेवा दे चुके हैं. सभी अधिकारियों को पासवर्ड व यूजर आइडी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें