14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा शुरू

हाजीपुर : स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ हो गयी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के निर्देश पर आयोजित प्रयोगिक परीक्षा 12 फरवरी से 15 फरवरी तक संचालित किये जायेंगे. सभी स्नातक स्तरीय कॉलेजों में परीक्षा संचालित की जा रही है. विशेष स्थिति में तिथि में बदलाव भी संभव है. कुछ विषयों को छोड़ कर सभी […]

हाजीपुर : स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ हो गयी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के निर्देश पर आयोजित प्रयोगिक परीक्षा 12 फरवरी से 15 फरवरी तक संचालित किये जायेंगे. सभी स्नातक स्तरीय कॉलेजों में परीक्षा संचालित की जा रही है. विशेष स्थिति में तिथि में बदलाव भी संभव है.
कुछ विषयों को छोड़ कर सभी प्रायोगिक परीक्षा के लिए कॉलेज को ही केंद्र बनाया गया है जहां छात्र पढ़ रहे थे. जमुनी लाल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिस कॉलेज में सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उस कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दूसरे कॉलेज में परीक्षा देनी होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र निर्धारित कर दिये गये हैं.
प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारी
त्नपरीक्षा की तिथि-12 फरवरी से 15 फरवरी.
त्नआरएन कॉलेज में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा देवचंद कॉलेज एवं अन्य कॉलेजों के छात्रों के विज्ञान संकाय की प्रायोगिक परीक्षा होगी.
त्नदेवचंद कॉलेज में कॉलेज के ही छात्रों की केवल मनोविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा होगी.
त्नआरएन कॉलेज में 12 फरवरी को समता कॉलेज, 13 फरवरी को आरपीएस कॉलेज, 14 फरवरी को अन्य सभी कॉलेजों की परीक्षा होगी.
त्नवैशाली महिला कॉलेज में सभी कॉलेजों की गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा होगी.
त्न जमुनी लाल कॉलेज में सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा केवल कॉलेज के ही छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी.
क्या कहते हैं प्राचार्य
सभी प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्रएं कॉलेज से संपर्क कर परीक्षा केंद्र की जानकारी लेकर केंद्र पहुंचे. कुछ विषयों की परीक्षा होम केंद्र पर ही ली जा रही है. जहां प्रयोगिक की व्यवस्था नहीं है उसका केंद्र अन्य कॉलेजों में बनाया गया है.
डॉ. नारायण दास, प्राचार्य महिला कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें