प्रभात का आरोप है कि उनके संबंधी शिव प्रसाद शर्मा का सीमेंट का बकाया 86 हजार रुपये मार्केट कॉम्प्लेक्स के मालिक राजेंद्र यादव कई वर्ष से रखे हुए हैं. रकम मांगने पर टाल-मटोल किया जा रहा है. मार्केट निर्माण के समय सीमेंट ज्ञान मुखर्जी रोड स्थित उनके संबंधी के दुकान से खरीदी थी. संबंधी के कहने पर वह राजेंद्र के पास गये और कहा कि बकाया क्यों नहीं दे देते हैं. राजेंद्र गाली-गलौज करने लगे व अपने भाई-भतीजे के साथ मिल कर सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया.
Advertisement
तगादा को गये सिपाही को किया जख्मी
धनबाद: हीरापुर पार्क मार्केट में चतरा जिला बल के कांस्टेबल प्रभात रंजन को गुरुवार की शाम मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. प्रभात का सिर फट गया है. शरीर के अन्य भाग में भी चोटें हैं. प्रभात ने मार्केट कॉम्प्लेक्स के मालिक राजेंद्र यादव, उनके भाई सुरेंद्र, भतीजा समेत अन्य के खिलाफ धनबाद थाना में […]
धनबाद: हीरापुर पार्क मार्केट में चतरा जिला बल के कांस्टेबल प्रभात रंजन को गुरुवार की शाम मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. प्रभात का सिर फट गया है. शरीर के अन्य भाग में भी चोटें हैं. प्रभात ने मार्केट कॉम्प्लेक्स के मालिक राजेंद्र यादव, उनके भाई सुरेंद्र, भतीजा समेत अन्य के खिलाफ धनबाद थाना में मारपीट की शिकायत की है.
कांस्टेबल के खिलाफ भी की गयी शिकायत
हीरापुर पार्क मार्केट स्थित साजन श्रृंगार नामक दुकान के प्रोपराइटर सुरेंद्र यादव ने चतरा जिला बल के कांस्टेबल प्रभात रंजन के खिलाफ रंगदारी मांगने, गाली-गलौज करने, चेन व पैसे ले लेने का आरोप लगाया है. सुरेंद्र ने एसपी-डीएसपी व धनबाद थाना में शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement