Advertisement
वाहनों का भाड़ा कम नहीं होने से बढ़ रहा आक्रोश
कुर्था (अरवल) : भले ही लगातार डीजल व पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आ रही हो, परंतु अबतक अरवल जिले के विभिन्न बस स्टैंडों से खुलनेवाली यात्री वाहनों के किराये पूर्ववत वसूले जा रहे हैं, जिससे जिले के लोगों में दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यात्रियों ने अरवल, कुर्था, करपी, किंजर समेत विभिन्न बस […]
कुर्था (अरवल) : भले ही लगातार डीजल व पेट्रोल की कीमतों में गिरावट आ रही हो, परंतु अबतक अरवल जिले के विभिन्न बस स्टैंडों से खुलनेवाली यात्री वाहनों के किराये पूर्ववत वसूले जा रहे हैं, जिससे जिले के लोगों में दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यात्रियों ने अरवल, कुर्था, करपी, किंजर समेत विभिन्न बस स्टैंडों में किराया निर्धारण कर सभी स्टैंडों में मूल्य तालिका लगाने की मांग की है.
बताते चलें की जब डीजल की कीमत 62.09 पैसे प्रति लीटर थी, तब भी कुर्था से गया 50 रुपये प्रति यात्री, कुर्था से जहानाबाद 30 रुपये, कुर्था से अरवल 30 रुपये, कुर्था से किंजर 15 रुपये, कुर्था से टेकारी 40 रुपये भाड़ा वसूले जाते थे, परंतु वर्तमान में डीजल की कीमत 52.10 पैसे प्रति लीटर है. इसके बावजूद भी बस संवाहकों द्वारा पूर्व से निर्धारित भाड़ा ही यात्रियों से वसूला जा रहा है, जिससे आये दिन विभिन्न बस स्टैंडों वाहन चालकों व यात्रियों के बीच बकझक होते रहती है. कभी-कभार तो मारपीट की नौबत भी आ जाती है.
कहते हैं अधिकारी
हमें भी इस प्रकार की शिकायत कई जगहों से मिल रही है. चिट्ठी आने के बाद बहुत जल्द ही बस स्टैंडों पर भाड़ा निर्धारण कर बोर्ड लगाये जायेंगे.
उपेंद्र कुमार, डीटीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement