10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

kiss day: अनूठा हो प्यार का सिग्नेचर

सेंट्रल डेस्क वेलेंटाइन वीक का आज सातवां दिन है, यानी किस डे. ऐसा डे जिसके बारे में सुनकर ही शायद प्रेमियों की धड़कनें बढ़ जायें. कहते हैं, किस इज द सिग्नेचर ऑफ लव. वैसे तो किस करने के लिए किसी डे की जरूरत नहीं है लेकिन चूंकि इस डे प्रथा के जमाने में जब हर […]

सेंट्रल डेस्क

वेलेंटाइन वीक का आज सातवां दिन है, यानी किस डे. ऐसा डे जिसके बारे में सुनकर ही शायद प्रेमियों की धड़कनें बढ़ जायें. कहते हैं, किस इज द सिग्नेचर ऑफ लव. वैसे तो किस करने के लिए किसी डे की जरूरत नहीं है लेकिन चूंकि इस डे प्रथा के जमाने में जब हर एहसास और हर रिश्ते के नाम एक दिन कर दिया गया है तो भला किस को क्यों छोड़ा जाये. हर प्रेमी-प्रेमिका अपने साथी को किस करना (चूमना) चाहते हैं और लगभग हर बार उन्हें अपने साथी को किस करने के लिए थोड़ी-बहुत हिचकिचाहट और कुछ ना-नुकुर का सामना करना पड़ता है.

यदि प्रेमी-प्रेमिका पहली बार एक-दूसरे का किस कर रहे हों तो दोनों का हड़बड़ाना स्वाभाविक है. वे तय नहीं कर पाते कि बातों ही बातों में कैसे किस लिया जाये. पहली बार अपने साथी को किस करना सचमुच ही चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि अकसर पहली बार किस करते समय अपने साथी के रिएक्शन के बारे में कुछ पता नहीं होता. पहला किस आपके रोमांस संबंध की नींव होता है, इसे प्रभावी और यादगार बनाने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिये जा रहे हैं.

पहला किस कैसा हो

किस आपके साथी के प्रति आपके व्यवहार और भावनाओं का प्रतीक होता है, इसलिए पहला किस जितना सौम्य हो उतना ही आपके संबंधों में निखार आयेगा. पहले किस के दौरान ड्राई किस किया जाये तो बेहतर होगा, इसके अलावा बंद मुंह से बिना जीभ टच किये किस करने से यह मैसेज जाता है कि आप अपने साथी की बहुत परवाह करते हैं. यह भी ध्यान रखें कि आपका किस ज्यादा लंबा न हो. हर व्यक्ति के किस करने का अपना एक खास अंदाज होता है और जब उस खास अंदाज को इन टिप्स के साथ अमल में लाया जाये तो किस यादगार और दिलकश होगा. अगर आपने अब तक अपने प्यार को पहला किस नहीं किया है तो जाइए और इन टिप्स को आजमाते हुए रूमानी किस कीजिये.

कब करें किस

जब प्रेमी मुलाकात खत्म करके अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हों तो किस करने का बेहतरीन समय होता है, इसे गुडबाय किस कहते हैं. पहली बार किस करने का इससे बेहतर बहाना दूसरा और कोई नहीं हो सकता. यदि आप पहला किस पहली मुलाकात में ही कर रहे हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपने अपने साथी के साथ मुलाकात का भरपूर मजा लिया. यदि आपने दो-तीन मुलाकातों के बाद भी अपने साथी को किस नहीं किया है, तो वह सोचेगा कि आप उसमें बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.

आप करें पहल

किस करने में अमूमन प्रेमिकाएं पहल नहीं करतीं, लेकिन वे अपने हाव-भाव से किस करने का निमंत्रण जरूर देती हैं, जिसे प्रेमी को समझना जरूरी है. जैसे यदि प्रेमिका कुछ अधिक आइ कॉन्टेक्ट बनाये, सटकर बैठे और बार-बार अकारण ही आपको छू ले तो समझ लीजिए कि वह किस चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें