सीतामढ़ी : भाजपा वाले 31 फीसदी वोट पाकर सत्ता में आते ही इतराने लगे थे और मनबढ़ू हो गये थे. नाथू राम गोडसे की मंदिर बना कर उसकी पूजा की जाने लगी थी. धारा-170 को हटाने की बात करने लगे थे. देश को तोड़ने का षड्यंत्र होने लगा था. लोकसभा व राज्यसभा नहीं चली.
पीएम चुप्पी साधे रहे. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कही. वे गुरुवार को नगर स्थित गांधी मैदान में सीतामढ़ी विधानसभा राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
35 फीसदी वोट, तीन सीटें
डॉ सिंह ने कहा, दिल्ली में भाजपा को 35 फीसदी वोट मिला. फिर भी तीन सीट पर रह गये. लोस चुनाव में हार के बावजूद अरविंद केजरीवाल घर में नहीं बैठे. जन मुद्दा पर लड़ते रहे और आखिर भगवा वालों का विजय रथ रोक दिया. खाद्य सुरक्षा बिल के तहत राशन को बनायी गयी सूची में 30 से 40 फीसदी लोगों का नाम छूट गया है. ऐसे लोगों के हक को संघर्ष किया जायेगा. कहा, राजनीति का मतलब ही बुराई से लड़ना होता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डुमरा प्रखंड राजद अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा ने की. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, युवा राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रजीत प्रसाद यादव, सुनील यादव, सन्नी श्रीवास्तव, जवाहर प्रसाद यादव, दिलीप राय व तारकेश्वर प्रसाद यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इससे पूर्व डॉ रघुवंश सिंह व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. मौके पर असदुल्ला खां, महेंद्र राम, सुरेंद्र प्रसाद यादव, गणोश गुप्ता, लाल दिवाना, नंदलाल यादव, राम नरेश मंडल व लक्ष्मी साह समेत सैकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.