17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर पावर हाउस चौक से जूरन छपरा होते हुए पुरानी बाजार तक 3.2 किलोमीटर सड़क निर्माण में नाले का भी मरम्मत किया जाना है. इसमें घोर शिथिलता व अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने आरसीडी वन के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है. सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर विभागीय जांच […]

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर पावर हाउस चौक से जूरन छपरा होते हुए पुरानी बाजार तक 3.2 किलोमीटर सड़क निर्माण में नाले का भी मरम्मत किया जाना है. इसमें घोर शिथिलता व अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने आरसीडी वन के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है.

सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर विभागीय जांच चल रही है. पटना से क्वालिटी कंट्रोल टीम के सदस्यों ने नमूना भी लिया था.

इसकी जांच चल रही है. एकरारनामा के अनुसार वर्ष 2014 के मई में सड़क व नाला निर्माण को लेकर एमएलसी दिनेश सिंह की कंपनी शुभम कंस्ट्रक्शन से एकरारनामा किया गया. नवंबर तक इस कार्य को पूरा करना था. लेकिन अबतक सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है. कहीं भी नाला की मरम्मत नहीं की गयी है. टूटे नाला की मरम्मत के साथ-साथ जरूरत के अनुसार उस पर स्लैब भी देना है. जब जिलाधिकारी अनुपम कुमार को यह जानकारी मिली कि एकरारनामा में नाला की मरम्मत भी करना है, तो उन्होंने कार्यपालक अभियंता से इस संबंध में पूछा लेकिन वे कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये. इस पर डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

हमने सम विकास योजना के तहत इस सड़क के किनारे नाला निर्माण को पास कराया था. जानकारी मिली है कि आरसीडी वन से सड़क निर्माण के साथ नाला की मरम्मत का भी स्टीमेट बना है. फिर भी नाला मरम्मत नहीं किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. कार्य में काफी शिथिलता बरती जा रही है. यदि सड़क निर्माण के साथ नाला मरम्मत भी करना है तो आखिर विभाग ने क्यों नहीं बनवाया. यदि स्टीमेट में नहीं था तो सम विकास योजना के तहत बनाया जा सकता था. इस पर कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
अनुपम कुमार, जिलधिकारी
सड़क निर्माण के विलंब से परेशान हैं लोग
सड़क निर्माण की धीमी रफ्तार को लेकर लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. समाहरणालय से लेकर न्यायालय व अन्य सभी सरकारी कार्यालय जाने का रास्ता होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. प्रशासन भी रोज इस समस्या से जूझ रहा है. जिलाधिकारी द्बारा बार-बार विभागीय अभियंता को चेतावनी देने के बाद भी काम में तेजी नहीं आयी. सड़क के दोनों ओर फ्लैंक बनाने का काम अब तक शुरू नहीं किया गया है. डिवाइडर का निर्माण भी पूरा नहीं किया गया है.
माड़ीपुर पुल पर रखी गयी है निर्माण सामग्री
माड़ीपुर पुल पर निर्माण सामग्री रख दी गयी है, लेकिन काम बंद कर दिया गया है. पुल पर रबड़ पिच (मास्टिक) का निर्माण शुरू किया गया. लेकिन वह भी बीच में रोक दिया गया है. करीब 13 सौ मीटर में मास्टिक का निर्माण करना है. लेकिन अभी पुल पर भी पूरा नहीं किया गया है. डीएम के बार-बार चेतावनी के बाद भी काम में तेजी नहीं लायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें