हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर सड़क दुर्घटना व मारपीट को लेकर लोगों ने जम कर हंगामा किया और सड़क को जाम कर दिया.पहली घटना सीवान आंदर मुख्य मार्ग पर फरीदपुर गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है और सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसके बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजन उसके इलाज के लिए गोरखपुर रवाना हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फरीदपुर गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी का बारह वर्षीय पुत्र महमद मनु अंसारी गुरुवार की सुबह आंदर के अस्पताल में भरती अपने किसी परिजन के लिए खाना लेकर जा रहा था. इसी दौरान सीवान की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे जोर दार धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
जहां से उसे रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सीवान आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि घायल गरीब परिवार का है. उसे प्रशासन की तरफ से चिकित्सकीय सुविधा मिलनी चाहिए. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष आशीष मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित लोग उच्चधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. एएसपी अशोक कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझा कर सड़क जाम हटवाया .
घायल के इलाज में उचित मदद का भी आश्वासन दिया. वहीं हुसैनगंज के हीं माहपुर गांव में भी आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल काटा और सीवान आंदर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना के संबंध बताया जाता है कि माहपुर निवासी महमद वाहिद हुसैन इंटर का परीक्षार्थी है वह अपना प्रवेश पत्र लेने सीवान गया था. इसी क्रम में पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन से अधिक संख्या में लोगों ने उसे घेर कर उसकी पिटाई कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया. और आरोपितों की शीघ्र गिरफतारी की मांग करने लगे. इस मामले में एमएच नगर थाना के पियाउर गांव के कुल आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. माले नेताओं ने भी इस घटना को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने का प्रयास किया परंतु लोग मानने को तैयार नहीं थे. एएसपी अशोक कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दे कर जाम समाप्त करवाया.