गुरुवार की सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, राधिका देवी बटलर रोड के प्रशांत कुमार के फ्लैट नंबर एआर-8 में किराये के तौर रहती है. उनका बेटा सारण में पीडबल्यूडी विभाग में कार्यरत है. फ्लैट में उनके साथ भांजा करण श्रीवास्तव भी रहता है. बुधवार को वह ननदोई के घर सीवान शादी में सम्मिलित होने गयी थी.
करण घर पर ही था. वह कोचिंग में पढ़ने के साथ पढ़ाता भी है. घर लौट कर आया तो ताला टूटा देख उसे चोरी की जानकारी हुई. उसने मामी को फोन कर घटना की जानकारी दी. चोरी की सूचना मिलते ही वह सीवान से मुजफ्फरपुर पहुंच गयी. चोरों ने उनके घर से सोने का दो चेन, पायल, छह कान व नाक का जेवरात, घड़ी , पंद्रह हजार रुपये नगद सहित करीब ढ़ाई लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.