10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सालूगाड़ा में तृणमूल के कर्मी सम्मेलन में उमड़े कार्यकर्ता

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट सालूगाड़ा के विकास नगर स्थित कप्तान राम सिंह ठकुरी रंगमंच पर आज डाबग्राम-1 तृणमूल कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कर्मी सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उमड़ पड़े. सम्मेलन का का उद्घाटन डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल इकाई के कोर […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट सालूगाड़ा के विकास नगर स्थित कप्तान राम सिंह ठकुरी रंगमंच पर आज डाबग्राम-1 तृणमूल कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कर्मी सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उमड़ पड़े.

सम्मेलन का का उद्घाटन डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल इकाई के कोर कमेटी का चेयरमैन गौतम देव ने किया, वहीं शुभारंभ उत्तर बंगाल की लोकसंगीत बाउल से हुआ. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भाड़ी भीड़ देख गौतम काफी वशीभूत हुए.

उन्होंने आगामी चुनावों क ी रंगमंच से हुंकार भरते हुए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसने की नसीहत दी. साथ ही पार्टी को सांगठनिक रुप से और अधिक मजबूत बनाने के लिए युवाओं व सभी वर्गो के लोगों को अधिक-से-अधिक संख्या में पार्टी में जोड़ने की अपील की और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए 24 घंटे तत्पर रहने व पूर्ण सहयोग करने की भी नसीहत दी. इस मौके पर डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष देवाशिष प्रमाणिक, 4 नंबर टाउन ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष दुलाल दत्त, आइएनटीटीयूसी नेता विजन नंदी, युवा नेता गौतम गोस्वामी, महिला नेत्री मनिषा राय ने भी सम्मेलन को संबोधित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन युवा नेता जीतेन पाल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें