Advertisement
शिबू सोरेन के निर्वाचन के मामले में सुनवाई
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्र की अदालत में गुरुवार को चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों के आग्रह को मंजूर करते हुए मामलेकी सुनवाई स्थगित कर दी. अगली सुनवाई के लिए 26 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी. इससे पूर्व प्रतिवादी शिबू सोरेन ने अधिवक्ता के […]
रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्र की अदालत में गुरुवार को चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों के आग्रह को मंजूर करते हुए मामलेकी सुनवाई स्थगित कर दी. अगली सुनवाई के लिए 26 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी.
इससे पूर्व प्रतिवादी शिबू सोरेन ने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी उपस्थित दर्ज करायी. प्रतिवादियों ने लिखित रूप से पक्ष प्रस्तुत करने के लिए अदालत से समय देने का आग्रह किया.
पूर्व में अदालत ने प्रतिवादी शिबू सोरेन को व्यक्तिगत अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाजिर होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा था. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अरविंद कुमार लाल व दुमका संसदीय क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर की ओर से अधिवक्ता डॉ अशोक कुमार सिंह ने पैरवी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement