धनबाद. माडा के 872 चतुर्थ एवं तृतीय वर्गीय कर्मियों को एसीपी का लाभ जल्द मिल सकता है. इसको लेकर गुरुवार को (टीएम) तकनीकी सदस्य प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 600 चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को एसीपी देने की अनुशंसा की गयी. इसके साथ ही कुल 262 में वैसे तृतीय वर्गीय कर्मी, जिनके लिए विभागीय परीक्षा जरूरी नहीं है, को भी एसीपी की अनुशंसा कर दी गयी. बाकी तृतीय वर्गीय कर्मियों, जिनके लिए विभागीय परीक्षा जरूरी है, को एसीपी की अनुशंसा पर अगली बैठक में निर्णय होगा. टीएम श्री कुमार ने बताया कि सेवा संपुष्टि तीन साल में ही होनी चाहिए, लेकिन नहीं हो पायी थी. अन्य कर्मियों को अपना दावा प्रस्तुत करने के लिए 10-15 दिनों का समय भी दिया गया है. बैठक में माडा सचिव परवेज इब्राहिमी, कार्मिक पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह, लेखा पदाधिकारी शिव कांत सिंह, जिला प्रतिनिधि शांतनु सरकार एवं जिला प्रशासन के दो प्रतिनिधि शामिल हुए.एक करोड़ 96 लाख का इ-टेंडर जारी : माडा की ओर से गुरुवार को जामाडोबा के बचे हुए कार्यों के लिए इ-टेंडर जारी किया गया, जो एक करोड़ 96 लाख रुपये के करीब का है. तीन मार्च को टेंडर खोला जायेगा. इसमें मरम्मती, रंग-रोगन एवं अन्य कार्य किये जाने हैं.
माडा के 872 कर्मियों को मिलेगा एसीपी का लाभ
धनबाद. माडा के 872 चतुर्थ एवं तृतीय वर्गीय कर्मियों को एसीपी का लाभ जल्द मिल सकता है. इसको लेकर गुरुवार को (टीएम) तकनीकी सदस्य प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 600 चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को एसीपी देने की अनुशंसा की गयी. इसके साथ ही कुल 262 में वैसे तृतीय वर्गीय कर्मी, जिनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement