नयी दिल्ली: झारखंड में भाजपा द्वारा कथित रुप से कराए जा रहे दल बदल की निंदा करते हुए कांग्रेस ने आज उस पर आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में खारिज किए जाने के बावजूद वह ‘आया राम गया राम’ की राजनीति कर रही है.
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘झारखंड में अवैध तरीके से बहुमत हासिल करने के लिए भाजपा की दल बदल और आया राम गया राम की राजनीति साबित करती है कि इसने नैतिकता और सिद्धांत की राजनीति करने की प्रतिबद्धता को छोड दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने नकारात्मक राजनीति के कारण दिल्ली में मिली करारी हार से लगता है कि कुछ भी नहीं सीखा है.’’
झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने के परिप्रेक्ष्य में उनकी यह टिप्पणी आई है. इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने से झारखंड में भगवा दल को पूर्ण बहुमत हासिल हो जाएगा.
37 विधायकों वाली भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत से दूर है और उसने आजसू के पांच विधायकों के सहयोग से सरकार बनाई है. छह नये विधायकों के आने से 81 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या 43 हो जाएगी.