संवाददाता,पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जदयू से जब से भाजपा अलग हुई है तब से लगातार भाजपा का जनाधार गिरा है. तभी तो सुशील मोदी किसी भी स्तर के नेता को भाजपा में शामिल करा रहे हैं और किसी भी दल के साथ गंठबंधन कर सत्ता में आने को आतुर हैं. नीतीश कुमार ने सामाजिक समरसता को बनाये रखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर एक महादलित को बैठाया. शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को फ्री हैंड काम करने को कहा था, लेकिन भाजपा ने जीतन राम मांझी को अपने जाल में फंसा लिया. भाजपा जीतन राम मांझी को आने वाले समय में राजनीतिक लाभ पहुंचाने का प्रलोभन देकर अपने मुताबिक काम करवाने लगी. जदयू के प्रवक्ता ने कहा जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बनने के बाद बार-बार नीतीश कुमार को धन्यवाद देते थे. कहते थे कि नीतीश कुमार कह दें तो वह सीएम का पद खाली कर देंगे. वह सुशील मोदी के इशारे पर काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के समय ही पता चल गया था कि मोदी और मांझी मिल कर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचने दे रहे हैं. जीतन राम मांझी ने जो कुछ किया उससे अब कोई किसी पर विश्वास नहीं करेगा.
BREAKING NEWS
किसी के साथ गंठबंधन को आतुर हैं मोदी : संजय सिंह
संवाददाता,पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जदयू से जब से भाजपा अलग हुई है तब से लगातार भाजपा का जनाधार गिरा है. तभी तो सुशील मोदी किसी भी स्तर के नेता को भाजपा में शामिल करा रहे हैं और किसी भी दल के साथ गंठबंधन कर सत्ता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement