जमना जनचेतना श्रमिक संगठन गठित (फोटो है)राकेश्वर पांडेय अध्यक्ष, ठाकुर दास महतो-कार्यकारी अध्यक्ष व सुबल सचिव बनेसंवाददाताजमशेदपुर : जमना ऑटो लिमिटेड कंपनी (चांडिल) के कर्मचारियों की एक बैठक राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जमना जनचेतना श्रमिक संघ का गठन किया गया. बिष्टुपुर स्थित राकेश्वर पांडेय के आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी. जिसमें अध्यक्ष : राकेश्वर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष : ठाकुर दास महतो, उपाध्यक्ष : ओंकारनाथ पांडेय उर्फ शैलेश पांडेय व सुरेंद्र नाथ तंतुबाई, सचिव : सुबल चंद्र कुम्भकार, सहायक सचिव : प्रकाश तंतुबाई, कोषाध्यक्ष : संजय गोराई व सह कोषाध्यक्ष : बहादुर लायक को बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य में गोविंद कुंभकार, सुशील पात्रो, साईनाथ कुंभकार, रतन तंतुबाई, वैद्यनाथ तंतुबाई, मधुसुदन सिंह सरदार, अमृत महतो, विष्णु सिंह सरदार, गोपाल गोराई, जियुत सिंह पातर को शामिल किया गया. यूनियन के कमेटी मेंबरों व पदाधिकारियों को अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि जल्द ही प्रबंधन से कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की जायेगी. ज्ञात हो कि जमना ऑटो लिमिटेड हाइवे पर चांडिल में है.
Advertisement
इस खबर को चांडिल में ले सकते हैं
जमना जनचेतना श्रमिक संगठन गठित (फोटो है)राकेश्वर पांडेय अध्यक्ष, ठाकुर दास महतो-कार्यकारी अध्यक्ष व सुबल सचिव बनेसंवाददाताजमशेदपुर : जमना ऑटो लिमिटेड कंपनी (चांडिल) के कर्मचारियों की एक बैठक राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जमना जनचेतना श्रमिक संघ का गठन किया गया. बिष्टुपुर स्थित राकेश्वर पांडेय के आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में यूनियन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement