19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हूजूर पेंशन नहीं मिल रहा है

फोटो,नं.- 4(लोगों की फरियाद सुनते डीएम व अन्य )जमुई. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुबोध किस्कू ने हलका कर्मकारी प्रदीप सिंह द्वारा राजस्व कार्यों में मनमानी करने को लेकर आवेदन दिया. जिसे गंभीरता से लेते हुए […]

फोटो,नं.- 4(लोगों की फरियाद सुनते डीएम व अन्य )जमुई. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुबोध किस्कू ने हलका कर्मकारी प्रदीप सिंह द्वारा राजस्व कार्यों में मनमानी करने को लेकर आवेदन दिया. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अपर समाहर्ता को व्यक्तिगत रुप से जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि हलका कर्मचारी प्रदीप सिंह के विरुद्ध त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके. आजम अंसारी एवं अन्य लोगों ने डीएम को सर्वजन समाज उत्थान सेवा केंद्र द्वारा विद्यालय का सर्वे कार्य बंद करा देने की वजह से एक माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर डीएम ने थानाध्यक्ष जमुई को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव निवासी रमण यादव ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिकंदरा प्रखंड के तुलाडीह के ग्रामीणों ने आवेदन देकर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने को लेकर दी गयी जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा करने की बात कही. जिस पर डीएम ने अंचलाधिकारी सिकंदरा को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार से सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 11 पुलिस अधीक्षक को,2 अनुमंडल पदाधिकारी को,9 जिला शिक्षा पदाधिकारी को,11 प्रखंड विकास पदाधिकारी को,23 अंचलाधिकारी को निष्पादन हेतु भेजा गया. इस अवसर पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें