संवाददाता,पटनाएक अप्रैल 2016 से जीएसटी लागू होने की संभावना है. इसके लागू होने से यह फायदा होगा कि सामान सस्ते हो जायेंगे. एक्साइज, कस्टम, वैट, सीएसटी व लग्जरी टैक्स समेत सभी टैक्स को मिला कर अब तीन प्रकार के टैक्स हो जायेंगे. सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स, स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स एवं इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स. जीएसटी लागू होने से मैन्युफैक्चरर गुड्स होने पर कुल इफेक्टिव टैक्स लगभग 27 प्रतिशत होगा. अभी सामान्यत: 60-70 प्रतिशत टैक्स बनता है. उक्त जानकारी सीए ब्रजेश चंद्र वर्मा ने होटल चाणक्या में दी. वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के कमेटी ऑफ इंडायरेक्ट टैक्स की ओर से आयोजित नेशनल सेमिनार ऑन जीएसटी एंड सर्विस टैक्स को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में खास कर सामान का उत्पादन कम होता है.जीएसटी से राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी होगी. सामान जहां उपभोग होगा. उस राज्य को लाभ होगा. दूसरे सत्र में सीए शिवानी अग्रवाल ने सेवा कर के हालिया परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. संचालन पटना शाखा के सचिव रवि शंकर दुबे ने किया. मौके पर आनंद कुमार रूंगटा उपस्थित थे.
जीएसटी लागू होने पर सामान होंगे सस्ते : ब्रजेश चंद्र वर्मा
संवाददाता,पटनाएक अप्रैल 2016 से जीएसटी लागू होने की संभावना है. इसके लागू होने से यह फायदा होगा कि सामान सस्ते हो जायेंगे. एक्साइज, कस्टम, वैट, सीएसटी व लग्जरी टैक्स समेत सभी टैक्स को मिला कर अब तीन प्रकार के टैक्स हो जायेंगे. सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स, स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स एवं इंटीग्रेटेड गुड्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement