नयी दिल्लीः दिसंबर में आईआईपी( इंडस्ट्रियल प्रोडेक्शन) ग्रोथ घटकर 1.7 फीसदी हो गयी. इस गिरावट से सरकार को झटका लगा है. यह गिरावट पिछले कुछ महीनों के प्रोडक्शन से काफी ज्यादा है. नवंबर में आईआईपी ग्रोथ 3.9 फीसदी रही थी और 3.8 से संशोधित होकर यह 3.9 फीसदी पर पहुंची थी . दिसंबर में मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ महीने दर महीने आधार पर 3 फीसदी से घटकर 2.1 फीसदी हो गई है. दिसंबर में माइनिंग सेक्टर ग्रोथ में खासी कमी आई है. दिसंबर में माइनिंग सेक्टर ग्रोथ -3.2 फीसदी हो गई है जबकि नवंबर में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 3.4 फीसदी रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.