10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ के निरीक्षण में गुरुजी बेनकाब

— बीडीओ ने बीइओ को दिया कार्रवाई का निर्देश बैरगनिया : प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के संबंध में बच्चों व अभिभावकों से प्रशासन को बराबर यह शिकायत मिलती है कि एमडीएम के पैसे व चावल को हजम कर लिया जाता है. कम बच्चे रहने के बावजूद अधिक की हाजिरी बना कर चावल व पैसे हजम […]

— बीडीओ ने बीइओ को दिया कार्रवाई का निर्देश बैरगनिया : प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के संबंध में बच्चों व अभिभावकों से प्रशासन को बराबर यह शिकायत मिलती है कि एमडीएम के पैसे व चावल को हजम कर लिया जाता है. कम बच्चे रहने के बावजूद अधिक की हाजिरी बना कर चावल व पैसे हजम किये जाते हैं. अधिकारी जांच करते हैं और कार्रवाई भी होती है. बावजूद अधिक बच्चों की हाजिरी बना कर एमडीएम के पैसे के लूट का खेल जारी है. बीडीओ आशुतोष आनंद के गुरुवार के निरीक्षण में कई गुरुजी बेनकाब हो गये. — नहीं मिले एक भी बच्चे बीडीओ श्री आनंद ने मध्य विद्यालय मड़पा ताहिर का निरीक्षण किया तो एक भी बच्चे मौजूद नहीं मिले. उन्हें हैरानी तब हुई जब बच्चों की उपस्थिति पंजी पर उनकी हाजिरी बनी देखी. बीडीओ को यह समझते देर नहीं लगी कि स्कूल में एमडीएम में इस तरह से गड़बड़ी की जाती है. यहां के बाद वे मध्य विद्यालय, बहरी व मध्य विद्यालय पताहीं पहुंचे. दोनों स्कूलों में जितने छात्र-छात्राओं की हाजिरी बनायी गयी थी, उस हिसाब से बच्चे मौजूद नहीं मिले. इसकी पुष्टि करते हुए बीडीओ ने बताया कि तीनों स्कूल के प्रधान शिक्षक क्रमश: उमेश कुमार, ज्यालुद्दीन व शकील हैदर सिद्दिकी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीइओ को लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें