उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के उपाध्यक्ष गोबरा हांसदा (42) का गुरुवार को टेल्को अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वरीय नेता चंपई सोरेन के साथ गोबरा हांसदा ने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया था. उनके खिलाफ एक दर्जन से भी अधिक मामले लंबित थे, जिनमें महुलडीह बम विस्फोट का बड़ा मामला भी दर्ज था, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. गोबरा हांसदा के शव को शुक्रवार को उनके पैतृक गांव ओडि़शा के जोराडीह ले जाया जायेगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. निधन की जानकारी मिलने पर झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष महावीर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष फणी भूषण महतो, प्रमोद लाल, बाबर खान, प्रीतम हेंब्रम, भाजपा नेता रमेश हांसदा समेत कई पार्टी कार्र्यकर्ता व स्थानीय लोग उनके आवास पहुंचे और दुख जताया. परसुडीह स्थित लोको कॉलोनी निवासी गोबरा हांसदा की पत्नी काजल हांसदा दक्षिण सुसुनगडि़या पंचायत की मुखिया हैं. गोबरा हांसदा अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गये हैं. फणी भूषण महतो और प्रमोद लाल ने बताया कि बुधवार को गोबरा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी, उसे इलाज के लिए उनके परिजन टेल्को अस्पताल में लेकर आये. गोबरा ने सिर और सीने में दर्द की शिकायत बतायी थी. डॉक्टरांे ने जांच की तो रक्तचाप बढ़ा हुआ पाया. इसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
झारखंड आंदोलनकारी गोबरा हांसदा का निधन (12 गोबरा हांसदा)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के उपाध्यक्ष गोबरा हांसदा (42) का गुरुवार को टेल्को अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वरीय नेता चंपई सोरेन के साथ गोबरा हांसदा ने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया था. उनके खिलाफ एक दर्जन से भी अधिक मामले लंबित थे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement