11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाउंड्री गेट पर किया प्रदर्शन

फेाटो : 12 जाम 14 प्रदर्शन करते यूनियन सदस्यप्रतिनिधि, मिहिजाम चिरेका स्टील फाउंड्री के करीब एक सौ कर्मियों को अन्यत्र विभागों में स्थानांतरित करने तथा अन्य मांगों को लेकर इंटक समर्थित चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्कर्स यूनियन ने गुरुवार को फाउंड्री गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सीएमइ (स्टील फाउंड्री) का घंटों घेराव किया व ज्ञापन सौंपा. […]

फेाटो : 12 जाम 14 प्रदर्शन करते यूनियन सदस्यप्रतिनिधि, मिहिजाम चिरेका स्टील फाउंड्री के करीब एक सौ कर्मियों को अन्यत्र विभागों में स्थानांतरित करने तथा अन्य मांगों को लेकर इंटक समर्थित चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्कर्स यूनियन ने गुरुवार को फाउंड्री गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सीएमइ (स्टील फाउंड्री) का घंटों घेराव किया व ज्ञापन सौंपा. अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मुखर्जी ने कहा कि स्टील फाउंड्री को बंद करने की साजिश चल रही है, इसलिए कर्मियों को अन्यत्र भेजा जा रहा है. चिरेका को खत्म करने के लिए कई अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है. कर्मियों को बैठा कर रखा जा रहा है सभी काम आउट सोसिंर्ग और ऑफ लोडिंग के माध्यम से कराये जा रहे हैं. चिरेका में अग्निकांड जैसी घटनाओं को अंजाम देकर कई अधिकारी अपने वारे न्यारे कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की. यूनियन सचिव रंजीत दास ने कहा कि लाखों का सूट पहनने वाले प्रधानमंत्री से क्या उम्मीद की जा सकती है. गरीबों का हक छीना जा रहा है इस पर किसी का ध्यान नहीं है. अवसर पर सुजित चटर्जी, इंद्रजीत सिंह, सत्यनारायण मंडल, शिबू घोष, गौतम दास, मनोज मंडल, उमेश मंडल, तापस गोस्वामी, तारा दे, तपन मंडल, अजित सिंह, उज्ज्वल मिश्रा आदि उपस्थित थे.क्या है मांगें प्रमुख मांगों में स्टील फाउंड्री से दूसरे शॉप में स्थानांतरित किए गए सैकड़ों कर्मियों को वापस बुलाने, स्टील फाउंड्री को बंद करने के इरादे को हटाने, ऑफ लोडिंग सामग्रियों को लोडिंग करने, माल्डिंग और कोर शॉप में उच्च गुणवत्ता वाले रेत की सप्लाई सुनिश्चित करने, सुरक्षा प्रदान करने आदि की मांग की गयी है. मांगों की प्रति चिरेका महाप्रबंधक एवं चिरेका के सीएमइ को भी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें