लेकिन बाद में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण इसे हटा कर जमुई कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सिकंदरा पूर्व से आज तक उपेक्षित ही रहा है. ऐसे परिस्थिति में जात पात से हट कर तथा सभी पार्टियों के नेताओं को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है.
वहीं पूर्व जिला जदयू अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने कहा कि सिकंदरा को अनुमंडल बनाने की मुहिम को तेज करने की जरूरत है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगामी 16 फरवरी को अलीगंज प्रखंड मुख्यालय पर सिकंदरा को अनुमंडल बनाने को लेकर धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील किया गया. मौके पर श्री प्रकाश सिन्हा, पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव, कांग्रेस के खालिद वेग, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, राजद नेता सुफेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया सुरेंद्र पांडेय, सरपंच सत्यनारायण सिंह, सुजीत दास, प्रो राजकुमार प्रसाद जहांगीर, विजय यादव. भाकपा नेता सुनील सिंह के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.