10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता की जांच बीडीओ ने की

कदवा: प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धुरिया में व्याप्त अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिये आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ ने विद्यालय में जाकर जांच किया. जिसमें कई अनियमितताएं पायी गयी. जानकारी के अनुसार धुरिया ग्राम के दर्जनों की संख्या में संयुक्त हस्ताक्षरित एक आवेदन ग्रामीणों ने देकर प्राथमिक विद्यालय […]

कदवा: प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धुरिया में व्याप्त अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिये आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ ने विद्यालय में जाकर जांच किया. जिसमें कई अनियमितताएं पायी गयी. जानकारी के अनुसार धुरिया ग्राम के दर्जनों की संख्या में संयुक्त हस्ताक्षरित एक आवेदन ग्रामीणों ने देकर प्राथमिक विद्यालय धुरिया में व्याप्त अनियमितता की जांच पश्चात उचित कार्रवाई की मांग किया. फलस्वरूप बीडीओ कदवा कुमार सौरभ ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा लगाये आरोप को सही पाया.

जांच के क्रम में बीडीओ श्री सौरभ ने विद्यालय में पदस्थापित सात शिक्षकों में एक शिक्षक सुमन कुमार सिंह को छोड़ कर प्रधानाध्यापक बदरी आलम सहित छह शिक्षक बिना छुट्टी के अनुपस्थित पाये गये.

इस मौके पर उपस्थित दर्जनों की संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीणों ने कहा कि मध्यान भोजन में भारी अनियमितता है. शिक्षकों के विद्यालय आने-जाने का समय का निर्धारण नहीं. अक्सर आधे से अधिक शिक्षक विद्यालय से गायब रहते हैं. इन सभी बातों की पुष्टि करते हुए लिखित रूप से बीडीओ कदवा को जांच क्रम में समर्पित किया.
कहते हैं बीडीओ . बीडीओ कुमार सौरभ ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप जांच में सही पाया. इस बाबत लिखित रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक कटिहार को भेजी जाय. विद्यालय से गायब शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में मैंने अनुपस्थित लिख दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें