Advertisement
छात्रवृत्ति जालसाजी में छह कॉलेजों पर कार्रवाई की अनुशंसा
मुंगेर: अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्रओं को तकनीकी शिक्षा के लिए मिलने वाले छात्रवृत्ति में जालसाजी करने वाले विभिन्न प्रदेशों के छह तकनीकी कॉलेजों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. यह अनुशंसा छात्रवृत्ति की राशि में फर्जीवाड़ा की जांच करने के लिए गठित टीम द्वारा की गयी है. इन कॉलेजों पर होगी कार्रवाई जांच टीम […]
मुंगेर: अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्रओं को तकनीकी शिक्षा के लिए मिलने वाले छात्रवृत्ति में जालसाजी करने वाले विभिन्न प्रदेशों के छह तकनीकी कॉलेजों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. यह अनुशंसा छात्रवृत्ति की राशि में फर्जीवाड़ा की जांच करने के लिए गठित टीम द्वारा की गयी है.
इन कॉलेजों पर होगी कार्रवाई
जांच टीम ने जो रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपी है उसमें 6 कॉलेजों को कार्रवाई के लिए अनुशंसित किया गया है. जिसमें चौधरी चरण सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग बरौद बागपत, सर छोटू राम पारा मेडिकल संस्था सोनीपथ, राजाराम चंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अलीगढ़ यूपी, एनसीआर टेक्निकल कैंपस चंदोस अलीगढ़ यूपी, कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग अलीगढ़ यूपी, कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग बागपत यूपी, अभिनव सेवा संस्थान कानपुर यूपी शामिल है. जबकि इंद्रप्रस्थ एवं त्रिवेणी इंस्टीच्यूट के भेजे गये डिमांड के आधार पर जांच की जा रही है.
छात्रों के नाम पर मांगी राशि
इन तकनीकी संस्थान द्वारा सैकड़ों छात्र-छात्राओं को अपने यहां नामांकित बता कर राशि की डिमांड की जा रही है. सिर्फ कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग बागपत यूपी ने 40 छात्रों के छात्रवृत्ति राशि के लिए डिमांड भेजा है. इससे अनुमान लगाया जाता है कि सैकड़ों की संख्या में राशि के लिए इन तकनीकी कॉलेजों से डिमांड भेजा गया है.
एक ही व्यक्ति के हैं दो इंस्टीच्यूट
राजा रामचंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अलीगढ़ एवं एनसीआर टेक्नीकल कैंपस चंदोस अलीगढ़ यूपी एक ही मालिक के हैं, जो यह दर्शाता है कि इस खेल में लोग बड़े पैमाने पर शिक्षा माफियाओं का खेल चल रहा है.
तीन सत्र की मांगी जा रही राशि
राजा रामचंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अलीगढ़ यूपी द्वारा कल्याण विभाग को संग्रामपुर के एक छात्र संजीव कुमार को अपने यहां नामांकित बताकर छात्रवृत्ति राशि की डिमांड की थी. हाल यह रहा कि नामांकन 2012-13 में दर्शाया गया और परीक्षा भी दिलाने की बात कही है. कॉलेज प्रशासन सत्र 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 के लिए एक साथ छात्रवृत्ति राशि का डिमांड किया. विभाग ने जब छात्र संजीव कुमार से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह बांका जिले के शंभुगंज कॉलेज में पढ़ता है. उसने बताया कि इस इंस्टीच्यूट में उसने नामांकन कराया था. एक सेमेस्टर का परीक्षा भी दिया और उसके बाद पढ़ाई छोड़ दी.
मिलती है छात्रवृत्ति
अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग एवं पिछड़ा / अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा तकनीकी सह व्यावसायिक शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति राशि देती है. ताकि राशि के अभाव में इस समुदाय से आने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित न होना पड़े. लेकिन इस छात्रवृत्ति में शिक्षा माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement