फेसबुक सोशल लाइफ का अभिन्न हिस्सा है. हम मेमोरीज को शेयर करने के लिए फोटो और वीडियो को अपलोड करते हैं, वहीं हमारे दोस्त अपने फोटोज में हमें टैग करते हैं. फेसबुक पर अपने अपलोड किये हुए फोटो और वीडियो का बैकअप लेने के कई ऑप्शन हैं, लेकिन उन फोटोज का एक साथ बैकअप नहीं लिया जा सकता, जिनमें आपको टैग किया गया हो.
यदि कोई दोस्त आपको अनफ्रेंड करे, ब्लॉक कर दे, अनटैग करे या फिर तसवीरें या वीडियो डिलीट कर दे, तो आप उन्हें फिर से कैसे हासिल करेंगे? कितना अच्छा हो कि एक ही क्लिक पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट में मौजूद सभी तसवीरों और वीडियो सेव करने का मौका मिल जाये.
आइड्राइव क्लाउड की मदद से आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं. यह आपको मुफ्त सेवा उपलब्ध कराती है, जिस पर आप 5 जीबी तक डेटा सेव कर सकते हैं.
यूं लीजिए फोटोज का बैकअप
इसके लिए सबसे पहले आप यह वेबपेज ओपन करें-
idrive.com/facebook-backup
जैसे ही आप लैंडिंग पेज पर आयेंगे, तो यहां आप साइन अप कर सकते हैं. आप इसके मुफ्त अकाउंट के लिए साइन अप कीजिए, जिसमें आपको 5 जीबी स्पेस मिलता है. इसके बाद जैसे ही आप लॉगइन होंगे, तो लेफ्ट साइडबार में आपको सोशल डेटा बैकअप का टैब नजर आयेगा. यहां आप फेसबुक का ही नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम जैसी फोटो शेयरिंग वेबसाइट का भी बैकअप ले सकते हैं. यहां आप फेसबुक का विकल्प चुनिए और क्रेडेंशियल्स भरिए. इसके बाद यह आपके अकाउंट का बैकअप सेव कर देगा. अगली बार फिर जब आप बैकअप लेंगे, तो यह पहले से डाउनलोड की गयी तसवीरें और वीडियो के अलावा अन्य नयी सामग्री को डाउनलोड करेगा.