मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर के मुंबई के उपनगर जुहू स्थित घर से उनका हीरे का हार चोरी हो गया. इसकी कीमत लगभग 5.50 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि हीरों से जड़े हार को ढूंढने के असफल प्रयास के बाद अभिनेत्री ने पांच फरवरी को जुहू पुलिस थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया था.
पुलिस के मुताबिक, 29 वर्षीय अभिनेत्री चार फरवरी को अपनी मां के साथ बांद्रा में एक पार्टी में शरीक होने गई थीं. जांच के लिए नियुक्त एक अधिकारी ने बताया,’ पार्टी में वह हार और अन्य आभूषण पहन कर गई थीं. अभिनेत्री को ये आभूषण प्रचार के उद्देश्य से मिले थे जिसे उन्हें अगले दिन वापस कर देना था.’
सोनम घर देर रात पहुंचीं और उन्होंने जुहू स्थित अपने बंगले में एक ड्रॉर में इन आभूषणों को रख दिया. अगले दिन आभूषण को लौटाने के मकसद से उन्होंने हीरे के हार को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहीं. पुलिस थाना में मौजूद इंस्पेक्टर वी देशपांडे ने बताया कि मामले में जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि अगर वह हार नहीं मिला तो उन्हें ज्वैलरी ब्रांड को नेकलेस की रकम देनी होगी. पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले का जांच शुरू कर दी है. पुलिस घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी तलाशी कर रही है.