सोनी ने कर्व्ड एज वाला अफॉर्डेबल हैंडसेट एक्सपीरिया ई 4 लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन ड्यूल-सिम वेरियंट के साथ फरवरी में बाजार में उतारा जायेगा. यह फोन काले और सफेद कलर वेरियंट्स में मौजूद होगा. फोन का डिजाइन कंपनी के दूसरे लेटेस्ट डिवाइसेज से अलग है. कर्व्ड एज के ट्रेंड को फॉलो करते हुए सोनी ने एक्सपीरिया ई 4 में भी राउंड एज रखी हैं.
इसके अलावा इसका बैक पैनल टेक्सचर्ड है, स्क्रैच रेजिस्टेंस डिस्प्ले, डायमंड-कट एल्युमिनियम पावर बटन और एक स्टेनलेस स्टील कैमरा रिंग है. सोनी ने इंटरचेंजेबल बैक कवर्स और कस्टमाइजेबल यूजर इंटरफेस के बारे में भी हिंट दिया है, जिसमें थीम्स चुनने का ऑप्शन भी रहेगा.
इस फोन के लॉन्च के बारे में एक स्टेटमेंट में सोनी मोबाइल्स कम्युनिकेशन के अधिकारी टोनी मेकनल्टी ने कहा है, एक्सपीरिया ई 4 के साथ, हम चाहते थे कि कस्टमर्स को उन कुछ प्रीमियम सोनी फीचर्स का फायदा मिले जिनकी उम्मीद उन्हें हमसे है.
ऐंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर आधारित सोनी एक्सपीरिया ई 4 में 5 इंची आईपीएस एलसीडी क्यू एचडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 540 गुणा 960 पिक्सल है. इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी 6582 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है.
इस फोन में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है.एक्सपीरिया 4 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 2300 एमएएच बैटरी है जो दो दिन की बैटरी लाइफ देती है. इस फोन में बैटरी स्टैमिना और अल्ट्रा स्टैमिना मोड्स भी हैं.