13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल बिल में 20 प्रतिशत की होगी कमी

देवघर: बुधवार को डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में वैद्यनाथ महोत्सव 2015 के आयोजन की तैयारी के संबंध में एक बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने सभी होटल मालिकों से महोत्सव के दौरान अपने ग्राहकों से सभी प्रकार के बिल में 20 प्रतिशत की कमी करने, ग्राहकों के साथ मधुरता से व्यवहार करने तथा अपने […]

देवघर: बुधवार को डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में वैद्यनाथ महोत्सव 2015 के आयोजन की तैयारी के संबंध में एक बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने सभी होटल मालिकों से महोत्सव के दौरान अपने ग्राहकों से सभी प्रकार के बिल में 20 प्रतिशत की कमी करने, ग्राहकों के साथ मधुरता से व्यवहार करने तथा अपने होटल को महोत्सव से संबंधित बैनरों के साथ लाइटिंग से सजाने की बात कही.

इस पर होटल संचालकों ने सहमति व्यक्त की. पर्यटक स्थलों के संचालको ने भी टिकट में 20 प्रतिशत तथा बच्चों के लिए 30 प्रतिशत की कमी करने का आश्वासन दिया तथा आगंतुकों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की बात कही.

बैंक के प्रतिनिधियों ने अपने निकट के क्षेत्र में प्रकाश के लिए सोडियम लाइट आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तथा इसमें होटल मालिकों ने भी अपने स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. वाणिज्यकर विभाग को सभी होटलों से समान कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम को महोत्सव की अवधि में शहर की साफ सफाई, जलापूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराने को कहा गया. पंडा धर्मरक्षिणी सभा से शिव गंगा की सजावट कराने का अनुरोध किया गया.

डीडीसी को एनजीओ से शहर की सफाई एवं आस-पास के पर्यटक स्थलों में क्रियाकलाप संचालित कराने का निर्देश दिया गया. दिन के समय में सभी पयर्टक स्थलों में मनोरंजक कार्यक्रम एवं कौशल उन्नयन से संबंधित गतिविधि संचालित कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी संजय कुमार सिंह एवं पंडा धर्मरक्षणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी, बैंकों के प्रतिनिधि होटल संचालक तथा मीडिया कर्मी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें