जमशेदपुर: कंपनी को नुकसान में बताते हुए आयकर डिमांड पूरा नहीं करने कारण मानगो डिमना रोड स्थित पंजाब मोटर्स ट्रांसपोर्ट (पीएमटी) में बुधवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया. सर्वे देर शाम तक जारी था. इस दौरान पता लगाने की कोशिश की गयी कि कंपनी की ओर से दिखाया जा रहा आयकर रिटर्न और कारोबार […]
जमशेदपुर: कंपनी को नुकसान में बताते हुए आयकर डिमांड पूरा नहीं करने कारण मानगो डिमना रोड स्थित पंजाब मोटर्स ट्रांसपोर्ट (पीएमटी) में बुधवार को आयकर विभाग ने सर्वे किया. सर्वे देर शाम तक जारी था. इस दौरान पता लगाने की कोशिश की गयी कि कंपनी की ओर से दिखाया जा रहा आयकर रिटर्न और कारोबार सही है या नहीं.
देर शाम तक आयकर विभाग किसी तरह की सूचना देने की स्थिति में नहीं था. आयकर विभाग की टीम सुबह 11 बजे डिमना रोड स्थित पंजाब मोटर्स ट्रांसपोर्ट (पीएमटी) कार्यालय और एनएच-33 स्थित डांगा के ट्रांसपोर्ट कार्यालय में सर्वे के लिए पहुंची. इस दौरान किसी तरह का कामकाज नहीं होने दिया गया. ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रोपराइटर जसबीर सिंह शेरे और भगवान सिंह के बारे में विभाग ने जानने की कोशिश की. इस दौरान एकाउंट से कैश ट्रांजेक्शन सहित तमाम जानकारियां ली गयी.
बैंक की मदद लेगा, कागजों पर करोड़ों का ट्रांजेक्शन.आयकर विभाग इस बाबत बैंकों से मदद लेगा. बताया जाता है कि कागज पर करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन दिखाया गया है. विभाग पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कागजी दस्तावेजों की वैधानिकता क्या है.
डिमांड की रिकवरी के लिए सव्रे : आयुक्त. आयकर आयुक्त वीर बिरसा एक्का ने बताया कि आयकर के रूप में दो करोड़ रुपये का डिमांड था. इसका भुगतान ऐन-केन-प्रकारेण नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर यह सव्रे किया जा रहा है. फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.