22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुलिस की टीम रांची पहुंची, धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

रांची: कोलकाता पुलिस की टीम ने लोअर बाजार पुलिस के सहयोग से दूसरे के बैंक अकाउंट से जाली हस्ताक्षर कर लाखों रुपये निकालने के आरोप में संतोष चौरसिया को गिरफ्तार है. उसकी गिरफ्तारी सेंटेविटा अस्पताल से हुई है. वह अपनी पत्नी की डेलिवरी कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था. कोलकाता पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट […]

रांची: कोलकाता पुलिस की टीम ने लोअर बाजार पुलिस के सहयोग से दूसरे के बैंक अकाउंट से जाली हस्ताक्षर कर लाखों रुपये निकालने के आरोप में संतोष चौरसिया को गिरफ्तार है. उसकी गिरफ्तारी सेंटेविटा अस्पताल से हुई है. वह अपनी पत्नी की डेलिवरी कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था. कोलकाता पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. उसके खिलाफ कोलकाता के पार्क स्ट्रीट और लाल बाजार थाने में दो केस दर्ज है.
उस पर दूसरे के बैंक अकाउंट से जाली चेक के जरिये 67 लाख रुपये की निकासी कर धोखाधड़ी का आरोप है. इस मामले में उसके खिलाफ वारंट जारी था. कोलकाता पुलिस को जानकारी मिली थी कि संतोष डालटनगंज के मझगांव का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में वह बरियातू में रहता है. इसकी सूचना कोलकाता पुलिस ने रांची पुलिस को दी. रांची पुलिस ने छानबीन की, तब पता चला कि वह सेंटेविटा अस्पताल में है. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. उस पर लालपुर थाने में भी एक चेक पर फरजी हस्ताक्षर कर 11 लाख रुपये निकालने के मामले में केस दर्ज है. लालपुर पुलिस को भी उसकी तलाश थी. पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. पुलिस के अनुसार वह कई मामलों का खुलासा कर सकता है.
कैसे निकालता था बैंक से राशि
संतोष ने पूछताछ में लोअर बाजार थानेदार रंधीर सिंह को बताया कि वह पहले कोई भी बैंक चला जाता था. इसके बाद बैंक के चेक बॉक्स से कोई चेक निकाल लेता था. इसके बाद उस चेक से संबंधित बैंक के खाताधारी का हस्ताक्षर स्कैन कर एक आवेदन देकर नया चेकबुक इश्यू करवा लेता था, फिर जाली हस्ताक्षर कर राशि की निकासी दूसरे अकाउंट से करता था. वह इतना शातिर था कि अपने मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट भी मंगवा लेता था, ताकि जिस व्यक्ति के अकाउंट से निकासी हुई है, इसकी जानकारी और बैलेंस की जानकारी उसे मिल सके. पुलिस के अनुसार वह मुंबई में जालसाजी कर चुका है. वह 2010 में कोतवाली थाने से धोखाधड़ी के एक केस में जेल गया था.
गिरोह में शामिल सदस्य: संतोष चौरसिया के गिरोह में चार अन्य लोग शामिल हैं. इनमें विक्की उर्फ मृत्युंजय कुमार (मझगांव), राकेश सिंह (चैनपुर), जितेंद्र उर्फ करण (चैनपुर) और अक्षय उर्फ पवन (पाटन).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें