Advertisement
पहाड़ों पर फतह के बाद स्कीइंग करने की तमन्ना
चार ऊंची चोटियों पर प्रेम फहरा चुके हैं तिरंगा छपरा (सदर) : सारण के युवा पर्वतारोही प्रेम कुमार सिंह विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट, यूरोप के माउंट एल्ब्रोज, साउथ अमेरिका के माउंट एकोका गोवा आदि पर्वत श्रृंखलाओं पर अपनी सफलता का परचम लहरा चुके हैं. प्रेम अब उत्तरी अमेरिका के माउंट डेनाली, […]
चार ऊंची चोटियों पर प्रेम फहरा चुके हैं तिरंगा
छपरा (सदर) : सारण के युवा पर्वतारोही प्रेम कुमार सिंह विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट, यूरोप के माउंट एल्ब्रोज, साउथ अमेरिका के माउंट एकोका गोवा आदि पर्वत श्रृंखलाओं पर अपनी सफलता का परचम लहरा चुके हैं. प्रेम अब उत्तरी अमेरिका के माउंट डेनाली, अफ्रीका के माउंट किलीमंजारो, अंटार्टिका के माउंट बेंसन मासेज पर फतह करने की तैयारी में हैं. यह अभियान मई से शुरू हो जायेगा. यही नहीं, उत्तरी ध्रुव व दक्षिणी ध्रुव पर भी स्कीइंग (बर्फ पर फिसलना) का लक्ष्य रखा है.
दो वर्षो में ही पर्वतारोहण में कई उपलब्धि हासिल करनेवाले प्रेम ने माउंटेनियरिंग का प्रशिक्षण हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट दाजिर्लिंग से लिया था. वहीं, स्कीइंग में भी बेहतर करने के उद्देश्य से आइआइएसएम, गुलमर्ग से वर्ष 2012-13 में प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
नहीं रोकी पढ़ाई
25 वर्षीय प्रेम पर्वतारोहण के साथ अपनी स्नातक तक की पढ़ाई भी पूरी कर चुके हैं. पुरसौली निवासी प्रेम के पिता राधेश्याम सिंह व्यवसायी हैं. पर्वतारोहण के साथ पढ़ाई भी जारी रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement