फोटो माधव 10- ट्रेनर डॉ सतीश कुमार व एसीएमओ डॉ जेपी रंजन ने डॉक्टरों को दी बीमारी की जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अफ्रीकन बीमारी इबोला से बचाव के लिए सदर अस्पताल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया. अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में ट्रेनर डॉ सतीश कुमार व एसीएमओ डॉ जेपी रंजन ने सरकारी व निजी डॉक्टरों को इबोला के बारे में बताया. इससे पूर्व प्रभारी सीएस डॉ एस एन चौधरी ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डॉ सतीश प्रसाद ने कहा कि इबोला की पहचान के लिए एयरपोर्ट पर ही व्यवस्था है. अफ्रीकी देश से आने वाले प्रत्येक लोगों का डाटा स्वास्थ्य विभाग संकलित कर रहा है. इन्हें मॉनिटरिंग करना है. बाद में यदि इन्हें सर्दी बुखार जैसे लक्षण आये तो उनका तुरंत इलाज करना है. हालांकि शुरुआती स्तर पर दवाएं फ्लू की ही चलेगी. उन्होंने कहा कि इबोला के बारे में जानकारी पहले स्तर पर नहीं मिल पाती. उन्होंने कहा कि अपने देश में अभी तक ऐसी बीमारी इंडिया में अभी नहीं है, लेकिन सरकार के निर्देश के अनुसार हम लोगों को सतर्क रहना है. इस मौके पर सदर अस्पताल सहित, केजरीवाल अस्पताल से डॉ विजय कुमार, आइडीएसपी से मो युनूस, रेड क्रास, प्रशांत हॉस्पिटल, बथुआ नर्सिंग होम, मिश्रा नर्सिंग होम, सत्यनारायण नर्सिंग होम, साहेबगंज, मड़वन, औराई, मोतीपुर व कांटी पीएचसी के डॉक्टर मौजूद थे.
Advertisement
इबोला से बचाव के लिए डॉक्टरों को मिला प्रशिक्षण
फोटो माधव 10- ट्रेनर डॉ सतीश कुमार व एसीएमओ डॉ जेपी रंजन ने डॉक्टरों को दी बीमारी की जानकारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अफ्रीकन बीमारी इबोला से बचाव के लिए सदर अस्पताल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया. अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में ट्रेनर डॉ सतीश कुमार व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement