मुंबई : बैंकों और आयातकों की सतत डॉलर मांग से रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ एक माह के नये निम्न स्तर 62.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि निरंतर पूंजी निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.
वैश्विक बाजार में डॉलर में मजबूती के बीच रुपये में कमजोरी आई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा 62.26 रुपये प्रति डॉलर पर काफी कमजोर खुली. कारोबार के दौरान आयातकों की सतत डॉलर मांग से यह 62.30 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया और अंत में छह पैसे अथवा 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
यह नौ जनवरी 2015 के 62.32 रुपये प्रति डॉलर के बंद स्तर के बाद का निम्नतम स्तर है. लगातार तीन कारोबारी सत्रों में रुपये में 56 पैसे अथवा 0.91 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कारोबार के लिये डालर-रुपया संदर्भ दर 62.1536 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपया 70.3330 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी. पौंड और यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें मजबूती रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.