17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट परियोजनाओं में दिलचस्‍पी दिखा रही है टाटा व अडाणी

नयी दिल्ली : टाटा और अडाणी समूह सहित नौ निजी फर्मों ने देश में सार्वजनिक क्षेत्र के चार हवाईअड्डों के परिचालन, प्रबंधन एवं विकास में रुचि दिखायी है. अन्य इच्छुक उद्योग घरानों में जीएमआर, जीवीके, एस्सेल, सीमेन्स, फ्लेमिंगो, आईबीडीएफ ज्यूरिख और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल हैं. इस बीच, भारतीय विमानत्तन प्राधिकरण (एएआई) के हजारों कर्मचारियों […]

नयी दिल्ली : टाटा और अडाणी समूह सहित नौ निजी फर्मों ने देश में सार्वजनिक क्षेत्र के चार हवाईअड्डों के परिचालन, प्रबंधन एवं विकास में रुचि दिखायी है. अन्य इच्छुक उद्योग घरानों में जीएमआर, जीवीके, एस्सेल, सीमेन्स, फ्लेमिंगो, आईबीडीएफ ज्यूरिख और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट शामिल हैं.

इस बीच, भारतीय विमानत्तन प्राधिकरण (एएआई) के हजारों कर्मचारियों ने चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और अहमदाबाद हवाईअड्डों का निजीकरण करने के सरकार के प्रयास के खिलाफ आज देशभर के हवाईअड्डों पर विरोध प्रदर्शन किया. एएआई ने पहले ही इन हवाईअड्डों में 5,000 करोड रुपये निवेश कर रखा है.

एएआई की कर्मचारी यूनियन ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने निजीकरण की अपनी योजना नहीं छोडी तो कर्मचारी हवाईअड्डों का काम ठप कर देंगे. एक सूत्र ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय कंपनियों सहित नौ कंपनियों ने चार हवाईअड्डों के आधुनिकीकरण में रुचि दिखायी है.

इन हवाईअड्डों के लिए एएआई ने पिछले महीने की शुरुआत में पात्रता हेतु अनुरोध (आरएफक्यू) आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों ने एएआई से दीर्घकालीन अवधि के लिए रियायत उपलब्ध कराने की मांग की है. एएआई ने आरएफक्यू में 30 साल की अवधि के लिए रियायत देने की बात कही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें