— गुरुगोष्ठी में बीइओ ने दिया निर्देश सुप्पी : स्थानीय बीआरसी कार्यालय में प्रधान शिक्षकों की गुरुगोष्ठी प्रभारी बीइओ अजय त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई. बीइओ ने प्रधान शिक्षकों को पोशाक व छात्रवृत्ति का वितरण शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. वहीं जिनके खाता में शौचालय निर्माण, चापाकल व किचेन शेड की राशि पड़ी हुई है, उन्हें रिपोर्ट करने को कहा गया. बैठक में 21 फरवरी को कृमि मुक्त दिवस मनाये जाने की तैयारी पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम की सफलता के लिए 18 से 20 फरवरी तक प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया. बताया कि 21 को कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कुपोषण की जानकारी व कृमि से मुक्ति के लिए दवा का वितरण किया जायेगा. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय राम नगरा व प्राथमिक विद्यालय जमला के प्रधान शिक्षक ने कहा कि चावल के अभाव में उनके विद्यालय में क्रमश: एक माह व एक सप्ताह से एमडीएम बंद है. एमडीएम प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिला से चावल नहीं मिला है. उठाव होना है. उपलब्ध होते हीं विद्यालयों में चावल उपलब्ध करा दिया जायेगा. मौके पर बीआसी प्रभारी जगत सिंह, प्रधान शिक्षक मुरारी कुमार, राम बाबू पासवान, धरीक्षण बैठा व राज किशोर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण की मांग
— गुरुगोष्ठी में बीइओ ने दिया निर्देश सुप्पी : स्थानीय बीआरसी कार्यालय में प्रधान शिक्षकों की गुरुगोष्ठी प्रभारी बीइओ अजय त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई. बीइओ ने प्रधान शिक्षकों को पोशाक व छात्रवृत्ति का वितरण शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. वहीं जिनके खाता में शौचालय निर्माण, चापाकल व किचेन शेड की राशि पड़ी हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement